Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक नवजात का अधजले हालत में शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई. जब जांच हुई तो पता चला कि ये बच्चा स्कूली छात्रा का है. छात्रा ने स्कूल में प्राचार्य के चेंबर में बच्चे को जन्म दिया था. इस मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये है मामला
साग़र जिले के शाहगढ़ ब्लॉक की एक हायर सेकंडरी स्कूल के पास श्मशान घाट में नवजात का अधजली अवस्था में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई, शव बरामद कर जिला अस्पताल में पीएम कराया है.
अधजली अवस्था में नवजात का शव मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी डॉ संजीव उईके, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, एसडीएम गगन बिसेन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां शिशु का शव मिला था, अधिकारियों ने स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज करवाए.
प्राचार्य कक्ष के अंदर होता रहा प्रसव
इधर प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्कूल के प्राचार्य के कक्ष के अंदर छात्रा का प्रसव होता रहा, लेकिन प्राचार्य इस बारे में पता होने से साफ़ इंकार कर रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि शव के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, मैं ऑफिस में काम कर रहा था. लड़की ने मुझसे कहा कि मेरी तबीयत खराब है. उसने कारण बताया था कि मेरे लीवर में सूजन के कारण दर्द है. छुट्टी दे दो. मैंने कहा कि आप आवेदन लिखकर अपने शिक्षक से छुट्टी ले लो.
उसमें मां और लड़की अंदर चली गई, मैं देख नहीं पाया था. उन्होंने अंदर से कमरा बंद कर लिया करीब चार से 5:00 बजे के बीच दोनों यहां से चली गई.
ये भी पढ़ें
स्कूल स्टाफ के बयान लिए जा रहे हैं बयान
वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया स्कूल के समस्त स्टाफ के बयान लिए गए हैं. बयानों और जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच कर रही एसडीओपी से शिखा सोनी का कहना है दलपतपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि शमशान के पास एक जली हुई हालत में नवजात का शव मिला है, मौके पर पुलिस पहुंची है सबका पीएम कर आगे की कार्रवाई कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है... थोड़ी देर के बाद हुआ कुछ ऐसा कि महिला के उड़ गए होश