क्या आपने कभी सोचा है कि समोसे को लेकर भी हंगामा हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है सागर जिले के बीना में... जहां विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई जनपद पंचायत की बैठक में समोसा ही विवाद का केंद्र बन गया. जैसे ही टेबल पर समोसा परोसा गया, एक जनपद सदस्य भड़क गए और मामूली दिखने वाला मुद्दा कुछ ही देर में हंगामे में बदल गया.
जनपद पंचायत के बैठक में समोसे पर हो गया बवाल
बैठक के दौरान जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाया, “हर बार सभा में सिर्फ समोसा ही परोसा जाता है, यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है.” भोजन व्यवस्था को उन्होंने खानापूर्ति करार देते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद सभागृह में कुछ देर तक गर्मा-गर्मी बनी रही.
उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत
स्थिति बिगड़ती देख जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने हस्तक्षेप किया और क्षमाधर पटेल को समझाकर शांत कराया. इसके बाद बैठक की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी.
उसी दौरान जनपद सदस्य गोमती बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने बेटे को लाभ देने की मांग रखी. इस पर सीईओ प्रदीप पाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि योजना के नियमों के अनुसार, जनप्रतिनिधियों और उनके प्रत्यक्ष परिजनों को लाभ नहीं दिया जा सकता.
बैठक में विभागीय इंजीनियरों द्वारा पिछले एक वर्ष की तकनीकी स्वीकृतियों, पूर्णता प्रमाण पत्र, अधूरे एवं पूर्ण कार्यों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. वहीं मनरेगा योजना के तहत चालू कार्यों, व्यय और प्रगति की जानकारी भी सदस्यों के समक्ष रखी गई.