Gwalior Train Canceled & Diverted routes: एक तो ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे मे रेलवे ने भी यात्रियों की परेशानी बफहाने वाली खबर दे दी है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन को हटाकर गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम 25 नवंबर से शुरू होने वाला, जो 8 जनवरी 2026 तक यानी लगभग 46 दिन चलेगा. इस बड़े मेंटेनेंस और आधुनिकीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ का मार्ग बदल जाएगा और वे ग्वालियर से झांसी की जगह इटावा से होकर गुजरेगी.
ग्वालियर नहीं आएगी ये ट्रेन
ट्रेन नंबर 19665 खजुराहो-उदयपुर 26 नवंबर से 9 जनवरी तक आगरा कैंट से शुरू होगी. वहीं ट्रेन नंबर 19666 उदयपुर-खजुराहो 24 नवंबर से 7 जनवरी तक आगरा कैंट तक ही चलेगी. यह ट्रेन ग्वालियर नहीं आएगी.
रेलवे ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 3 एवं 7 पर चल रहे निर्माण के चलते कुछ सुविधाएं जैसे डिजिटल क्लॉक, कोच-इंडिकेशन बोर्ड, दिव्यांग शौचालय संकेतक और बैठने की बेंच अस्थायी रूप से हटाई या स्थानांतरित की जाएंगी. यात्रियों को इस असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है और उनसे सहयोग की अपील की है.
रेल प्रशासन ने कहा है कि वो यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति 139 हेल्पलाइन या ऐप के माध्यम से जांच लें.
बरौनी मेल इटावा होकर गुजरेगी
- ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक झांसी नहीं, बल्कि ग्वालियर, इटावा कानपुर होते हुए चलेगी.
- ट्रेन नंबर 11124 बरौनी- ग्वालियर ट्रेन 24 नवंबर से 7 जनवरी 2026 तक ग्वालियर, इटावा कानपुर होते हुए गुजरेगी.
- इसी तरह ग्वालियर बरौनी स्पेशल का भी संचालन होगा.
- ताज एक्सप्रेस 25 नवंबर जनवरी तक ग्वालियर चलेगी.
- ताजा एक्सप्रेस ग्वालियर तक ही चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12279 झांसी-नई दिल्ली और 12280 नई-दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस 25 नवंबर से 8 जनवरी झांसी तक नहीं चलेगी, बल्कि ये ग्वालियर तक ही चलेगी.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट 25 नवंबर से 9 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 11902 आगरा कैटे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- 11904 इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 26 नवंबर से 9 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 1 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग
- ट्रेन नंबर 07364 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल 27 नवंबर से 1 जनवरी मार्ग परिवर्तन रहेंगे.
- ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-परिवर्तित मार्ग
- ट्रेन नंबर 22456 कालका-साईनगर शिरडी का मार्ग 27 नवंबर से 6 जनवरी 2026 तक मार्ग बदल दिए गए हैं.
- ट्रेन नंबर 12214 दिल्ली-सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर- 1 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक मार्ग बदल गए.
ये भी पढ़ें: Dhan Kharidi: धान बिक्री के लिए किसानों को मिला अतिरिक्त मौका, अब 25 नवंबर तक किसान करा सकेंगे पंजीयन