Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. लंबे समय से एक-दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह खुरई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर साथ नजर आए. इस दृश्य ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं और कयासों को हवा दे दी है.
पीठ थपथपाकर दिया सियासी संदेश
कार्यक्रम के दौरान माहौल उस समय और दिलचस्प हो गया, जब लंबे समय बाद पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सार्वजनिक मंच से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम लिया. वहीं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी भूपेन्द्र सिंह की पीठ थपथपाकर सियासी संदेश दे दिया. दोनों नेताओं के इस व्यवहार को राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
बना चर्चा का विषय
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से राजनीतिक मतभेद रहे हैं और सागर-खुरई क्षेत्र की राजनीति में इन्हें कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता रहा है. ऐसे में एक मंच पर सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों की मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दृश्य आने वाले समय में सागर की राजनीति में नए समीकरण बना सकता है. हालांकि, यह केवल औपचारिक शिष्टाचार था या फिर किसी बड़े राजनीतिक तालमेल की शुरुआत, इसका जवाब आने वाला समय ही देगा. फिलहाल, खुरई का यह मंचीय दृश्य सागर की राजनीति का सबसे चर्चित विषय बना हुआ है.