विज्ञापन

BJP विधायक के गांव में पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाना प्रभारी के खिलाफ SP ने लिया एक्शन

MP News: गुना में विधायक के गांव में पुलिस पर हुए हमले के मामले में एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में चाचोड़ा के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

BJP विधायक के गांव में पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाना प्रभारी के खिलाफ SP ने लिया एक्शन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर है. यहां   बीनागंज क्षेत्र में  बीजेपी विधायक के गांव में पुलिस पर हमला हुआ है. कांस्टेबल को बंधक बनाया, पुलिस पर पथराव किया, इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों को नेशनल हाइवे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इस मामले में एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. इतना ही इस मामले में 3 आरोपियों की भी पुलिस ने गिरफ्तारी की है. 

गुना में भाजपा विधायक के गांव में पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव कर दिया गया. वहीं एक पुलिस कांस्टेबल को बंधक बना लिया गया. बंधक पुलिसकर्मी को मुक्त कराने पहुंचे अन्य पुलिसवालों की आंखों में लाल मिर्च पावडर डाला गया और पत्थरबाजी कर दी गई. जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए . पुलिसकर्मियों के सिर में लाठी और पत्थरों से हमला किया गया. जिसके बाद पेची गांव में तनाव के हालात हैं.

घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने 30 से ज्यादा आरोपियों पर जान से मारने की कोशिश ,शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.  साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ज्यादातर आरोपी घरों में ताला डालकर गांव से भाग गए हैं.

इसी मामले में गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने चाचौड़ा थाना प्रभारी मनोज मेहरा पर कार्यवाही की. क्योंकि घटना के समय चाचौड़ा थाना प्रभारी मनोज मेहरा युवती के परिजनों के विरोध को दृष्टिगत रखते हुए न तो स्वयं मौके पर पहुंचे और ना ही समुचित बल मौके पर पहुंचाया गया. इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने थाना प्रभारी मनोज मेहरा द्वारा पद पर रहते हुए कर्तव्य निभाने में गंभीर लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया.

दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मीना समाज के युवक और लोधा समाज की युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक के साथ युवती घर से भाग गई थी. चाचौड़ा पुलिस ने लड़की को बरामद करने के बाद One Stop सेंटर में शिफ्ट कर दिया था.  लड़की के परिजन इसी बात से नाराज थे कि पुलिस ने लड़की को महिला आश्रम में क्यों भेज दिया परिजनों को क्यों नहीं सौंपा गया ??

ये है मामला 

लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर आग लगाने और NH46 पर चक्काजाम लगाने की प्लानिंग बनाई. लड़की के परिजन पेची गांव के मंदिर में जुटे तो पुलिस भी एक्टिव हो गई. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मंदिर में एकजुट हुए युवती के परिजनों की तस्वीर ले ली ,जिसे देखकर युवती के परिजन भड़क गए . युवती के परिजनों ने पुलिसकर्मी पर लाठी से हमला कर दिया. जिसके चलते कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.  उसके बाद पुलिस कांस्टेबल नरेंद्र ओझा को बंधक बना लिया गया. इसी दौरान दूसरे पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया तो उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया गया .पुलिस को NH 46 पर दौड़ा दौडाकर पीटा गया जिसका वीडियो भी viral हो रहा है. पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें रिटायर्ड CS अमिताभ जैन बने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, दो अन्य की भी हुई नियुक्तियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close