CIS Amitabh Jain: छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति होते ही एक बार फिर से रिटायर्ड आईएएस पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन की चर्चा शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कौन हैं अमिताभ जैन जो इस महत्वपूर्ण दायित्व को संभालेंगे?
MP से छत्तीसगढ़ कई जिलों में रहे हैं पोस्टेड
दरअसल छत्तीसगढ़ में 9 जनवरी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर एक आदेश जारी हुआ है. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को बनाया गया है. जबकि सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी रिटायर्ड आईएएस उमेश अग्रवाल और सीनियर पत्रकार शिरीष मिश्रा को दी गई. इसके बाद अमिताभ जैन के नाम की चर्चा फिर से शुरू हो गई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों की टॉप लिस्ट में उनका नाम हुआ करता था. सबसे ज्यादा समय के लिए मुख्य सचिव रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से लेकर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
1989 बैच के अफसर हैं
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. वे अविभाजित मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर रहे हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद साल 1989 को उन्होंने सेवा ज्वाइन की थी. छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद उन्होंने होम कैडर को ही चुना. आईएएस बनने के बाद वे अविभाजित मध्य प्रदेश में ग्वालियर, जबलपुर, नीमच,सरगुजा, छतरपुर सहित कई जिलों में पोस्टेड रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग रायपुर कलेक्टर के रूप में हुई थी. छत्तीसगढ़ शासन में उन्होंने कई विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं. वे भारत सरकार में 7 सालों तक प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं.
छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव रहे हैं
अमिताभ जैन छ्त्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव रहे हैं. 30 नवंबर 2020 को उन्होंने मुख्य सचिव का पदभार संभाला था. 30 जून 2025 को वे रिटायर होने वाले थे. लेकिन सरकार ने 3 महीने के लिए उनका एक्सटेंशन बढ़ाया था. लंबे समय तक मुख्य सचिव बने रहकर उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया था. हालही में वे रिटायर हुए थे. अब उन्हें राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें "7 करोड़ का धान चूहे- कीड़े खा गए..." झूठा बयान देने वाले DMO को नोटिस, प्रभारी को कलेक्टर ने किया सस्पेंड