
Dog in the Hospital: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, अस्पताल के बच्चा वार्ड में आवारा कुत्तों का झुंड घूमते हुए देखा गया, जिससे मरीजों और परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सबसे गंभीर बात यह है कि इसी वार्ड नंबर-2 में नवजात शिशु और छोटे बच्चों को भर्ती किया जाता है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लापरवाह है. गार्ड ड्यूटी के दौरान रात में सो जाते हैं, जिसके कारण आवारा कुत्ते मेन गेट से आसानी से अंदर घुस जाते हैं और पूरे अस्पताल में बेखौफ घूमते रहते हैं. मरीजों और परिजनों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी करते आ रहे हैं.
अब होगी जांच
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच करवाई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने लाडली बहनों से कहा- कांग्रेसी आएं तो ये सवाल पूछना... अशोकनगर से हुईं ये घोषणाएं
नवजात और छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है.
यह भी पढ़ें- 500-500 रुपये के नोटों से भरे गुजरात जा रही दो स्कॉर्पियो जब्त, रायपुर से सूरत जा रही थी गाड़ियां