विज्ञापन

भाजपा पार्षद नईम खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, महिला उत्पीड़न के लगे हैं आरोप

MP News: महिला उत्पीड़न के आरोपो के बाद में लाजपतपुरा वार्ड के भाजपा पार्षद नईम खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 

भाजपा पार्षद नईम खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, महिला उत्पीड़न के लगे हैं आरोप

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर में लाजपतपुरा वार्ड से भाजपा पार्षद नईम खान को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने उनके निष्कासन का आदेश जारी किया. पार्षद पर महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज होने और संगठन द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है.

ये आरोप लगे थे 

बताया जा रहा है कि सितंबर माह में कैंट क्षेत्र की एक युवती ने पार्षद नईम खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. मामला तूल पकड़ने के बाद नईम खान ने युवती से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के करीब 25 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने महिला थाने पहुंचकर पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि पार्षद शादी के बाद उसे घर नहीं ले गए, बल्कि अपने कार्यालय में ही रखा. जब उसने बार-बार घर चलने की बात कही तो उससे मारपीट की गई. इसके बाद वह महिला थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

नहीं दिया जवाब

इधर, पार्टी संगठन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्षद से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन तय समयावधि में जवाब नहीं मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

ये भी पढ़ें नक्सल लीडर रुपेश आज 200 से ज्यादा साथियों के साथ CM साय के सामने डालेगा हथियार, कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल

ये भी पढ़ें Ujjain: कार्टून डोरेमॉन का महाकाल पर बने Video से मचा बवाल, केस दर्ज की तैयारी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close