
Naxalites Rupesh Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल उन्मूलन के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यहां माड़ इलाके के 200 से ज्यादा नक्सली आज सीएम विष्णु देव साय के सामने सरेंडर करेंगे. इनमें नक्सलियों के उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश सहित कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. रुपेश अपने साथियों के साथ गुरुवार की शाम को मुख्यालय पहुंच गया है. पहले तो उसने बीजापुर की पुलिस के सामने सरेंडर किया और अब आज जगदलपुर में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने सरेंडर करेगा.
इन आत्मसमर्पित माओवादी कैडरों के औपचारिक पुनर्समावेशन समारोह का आयोजन आज 17 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे, रिज़र्व पुलिस लाइन, जगदलपुर (जिला बस्तर) में किया जाएगा. .
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर की वास्तविक शक्ति उसके लोगों की आत्मनिर्भरता, शिक्षा, आजीविका और सामाजिक सम्मान में निहित है. इन्हीं मूल्यों पर आधारित शासन की नीति ने अब दण्डकारण्य के भीतरी इलाकों तक नई उम्मीद और परिवर्तन का संदेश पहुंचाया है.यह अवसर बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक मोड़ का प्रतीक बनेगा.
नक्सल मोर्चे पर ठोस पहल का परिणाम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासन ने न केवल सुरक्षा मोर्चे पर ठोस पहल की है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, संचार और आजीविका से जुड़े विकास कार्यों के माध्यम से स्थायी शांति की आधारभूमि भी तैयार की है. यह सफलता पुलिस और सुरक्षा बलों की रणनीतिक मुहिम, स्थानीय प्रशासन के समन्वित प्रयासों, तथा जागरूक समाज और जनप्रतिनिधियों की रचनात्मक भागीदारी का भी परिणाम है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों का बडा कमांडर रूपेश 140 साथियों के साथ करेगा सरेंडर,थोड़ी देर में पहुंचेगा बीजापुर