
मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरआरडीए, MPRRDA) इकाई सागर के महाप्रबंधक सौरभ जैन पर कार्यालय के ही अधीनस्थ कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि महाप्रबंधक जैन लगातार कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते हैं. साथ ही गाली-गलौच की जाती है और महिला कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है.
इस संबंध में कर्मचारियों का एक समूह शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पहुंचा और आरोपी अधिकारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां भी आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
आपत्तिजनक शब्दों का करते हैं प्रयोग
एक महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक सौरभ जैन ने उनसे कार्यालय में समय से अधिक काम लिया जाता है और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर मानसिक उत्पीड़न किया जाता है. वहीं, अन्य कर्मचारियों ने भी इसी प्रकार की घटनाओं का हवाला देते हुए बताया कि कार्यालय का वातावरण प्रताड़नात्मक होता जा रहा है.
क्या बोले सौरभ जैन
इस मामले में महाप्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि उन्होंने केवल कर्मचारियों को उनके निर्धारित कार्यक्षेत्रों में जाकर काम करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अधिकांश कर्मचारी सागर में ही रहकर कार्य करना चाहते हैं. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है.
फिलहाल कर्मचारियों की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.
ये भी पढ़ें- तेज बारिश से आफत: घर के बाहर खेल रहा बच्चा नाले में बहा, गोताखोर तलाशने में जुटे