विज्ञापन

Road Accident: सागर में बना दिया गया अजीबोगरीब डिवाइडर, 15 दिन में 5 से ज्यादा एक्सीडेंट

Madhya Pradesh News: करीब 15 दिन पहले बने इस डिवाइडर के कारण अब तक 5 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्कूटी सवार एक महिला रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसे चोटें आईं. वहीं, एक दिन पहले कार सवार एक वृद्ध को भी गंभीर चोट लगी थी.

Road Accident: सागर में बना दिया गया अजीबोगरीब डिवाइडर, 15 दिन में 5 से ज्यादा एक्सीडेंट

Road Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के तहत सोमनाथ पुरम कॉलोनी (Somnath Puram Colony) के सामने बनाया गया नया डिवाइडर शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई है. प्रत्यक्षदर्शियों और वाहन चालकों का कहना है कि कुछ दिन पहले सड़क के बीच बनाया गया यह अजीबोगरीब डिवाइडर लगातार हादसों की वजह बन रहा है.

करीब 15 दिन पहले बने इस डिवाइडर के कारण अब तक 5 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्कूटी सवार एक महिला रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसे चोटें आईं. वहीं, एक दिन पहले कार सवार एक वृद्ध को भी गंभीर चोट लगी थी.

इसलिए हो रहे हैं हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ के ठीक आगे बने इस डिवाइडर से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. वहीं, डिवाइडर अधूरा होने के साथ बीच-बीच में गैप छोड़ा गया है और उस पर अब तक पेंट तक नहीं किया गया है, जिससे तिली चौराहे से आने वाले वाहन चालकों को यह समय पर दिखाई नहीं देता और वे टकरा जाते हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल के बाद अब दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले-अपनी विश्वसनीयता साबित करनी चाहिए

लोगों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम की लापरवाही के चलते यह डिवाइडर जानलेवा साबित हो रहा है. अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन समय रहते कोई कदम उठाएगा या फिर हादसों का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- क्या UPI से टिकट बुकिंग पर वाकई ज्यादा वसूली कर रहा है IRCTC ? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा खुलासा


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close