विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2024

शाजापुर नेशनल हाईवे 52 पर भीषण सड़क हादसा: तीन ट्रक आपस में भिड़े, 2 की मौत, 4 लोग हुए घायल

Road accident in Shajapur: शाजापुर नेशनल हाईवे 52 पर तीन ट्रक आपस में भिड़ गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं.

शाजापुर नेशनल हाईवे 52 पर भीषण सड़क हादसा: तीन ट्रक आपस में भिड़े, 2 की मौत, 4 लोग हुए घायल

Shajapur Road accident: मध्य प्रदेश के शाजापुर नेशनल हाईवे 52 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां तीन ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 2 की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि इसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. 

दरअसल, मध्य प्रदेश के शाजापुर नेशनल हाईवे 52 पर तीन ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 2 की मौत हो गई है. यह हादसा करेड़ी नाका बायपास के पास हुआ. वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि इस भीड़ को हटाने के लिए लालघाटी थाना और यातायात पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि ट्रक में सब्जियां और स्क्रैप भरे हुए थे.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, लालघाटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़े: भोपाल एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर भी आज जाएंगे हड़ताल पर, ये है बड़ी वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close