राहुल, बुलबुल और अंकित ने बढ़ाया देश का मान, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर पर फहराया तिरंगा
Content Credit-Priya Sharma/NDTV
Photo Credit- NDTV
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के बुलबुल,अंकित और छत्तीसगढ़ के रोहित गुप्ता ने देश का मान बढ़ाया है. तीनों ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहराया.
Content Credit-Priya Sharma/NDTV
Photo Credit- NDTV
छत्तीसगढ़ के राहुल गुप्ता ने देश के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसियसको पर फतह हासिल कर तिरंगा झंडा लहराया.
Photo Credit- NDTV
अंकित सेन जबलपुर के रहने वाले हैं, जबकि बुलबुल खरगोन के बड़वाह के ग्राम काटकूट की रहने वाली हैं.
Photo Credit- NDTV
तीनों ने आस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर 15 अगस्त की सुबह 9:26 बजे तिरंगा लहराया. इस दौरान यहां की औसतन तापमान-4 से-5 डिग्री सेल्सियस था.
Photo Credit- NDTV
माउंट कोसियसको ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी है, जो दक्षिण-पूर्वी न्यू साउथ वेल्स में स्थित है और इसकी ऊंचाई 7,310 फीट यानी 2,228 मीटर है.
Photo Credit- NDTV
इंडियन टीम ने माउंट कोसियसको पर तिरंगा झंडा फहराने का सफल अभियान चलाया. जिसका नाम दिया गया 'मिशन पॉसिबल'.
Photo Credit- NDTV
भारतीय समयानुसार, टीम ने लास्ट कैंप से समिट के लिए सुबह लगभग 2:00 बजे से अभियान शुरू किया.
इस अभियान में कुल 11 लोग शामिल थे, जिनमें 5 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल थीं. टीम का नेतृत्व नरेंद्र यादव ने किया, जो हरियाणा से हैं.
Photo Credit- NDTV
Photo Credit- NDTV
टीम में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के माउंटेन शामिल थे.
ये भी देखें
काजोल-अजय देवगन की रियल में ऐसी है की लव स्टोरी? इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर भी हिट रही जोड़ी