विज्ञापन

रीवा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार अर्टिगा पुल से गिरी, तीन लोगों की मौके पर मौत

Road Accident : रीवा से लगभग 50 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-30 में ग्राम अगडाल के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार के परखच्चे उड़ गए, इंजन भी सड़क पर बिखर गया.

रीवा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार अर्टिगा पुल से गिरी, तीन लोगों की मौके पर मौत

Rewa  Road Accident : रीवा में जहां एक ओर होली को लेकर जश्न चल रहा है. लोग होली खेल रहे हैं. वहीं, सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर है.  नेशनल हाईवे 30 में आज उस समय कोहराम मच गया, जब वहीं, पास के ही रहने वाले तीन लोग कटरा की ओर से गढ़ जा रहे थे. कार की रफ्तार बेहद तेज थी, तेज रफ्तार अर्टिगा कार MP 17 CD 0450 एकाएक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए, कार में सवार सभी तीनों लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों व्यक्ति ग्राम गंभीरपुर, ग्राम पंचायत गढ़ के निवासी थे.

कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार बहुत तेज गति में थी, उसी दौरान आवारा पशु कार के सामने आ गए थे, और चालक ने पुल के ऊपर कार से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वजह से कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरी. इस बात की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस सहित स्थानीय लोग पहुंच गए, मौके पर गढ़ थाना पुलिस पहुंची, और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकालकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

क्या कहा पुलिस ने

गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. यही पास के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजन गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुके है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-  Holi in MP: मालवा से लेकर बुंदेलखंड तक, एमपी में हर जगह दिखी रंग-गुलाल की धूम

मृतक कहां के रहने वाले हैं

सड़क हादसे में तीन मृतक की पहचान हो गई है. जिनके नाम अच्छे लाल पटेल पिता सुरुद्दीन पटेल उम्र 45 साल, बृजेंद्र पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 43 साल, लव कुश पटेल पिता गेंद लाल पटेल उम्र 20 साल बताया गया है. तीनों निवासी मुजरा थाना गढ़ ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले है. जिस जगह पर कार पुल के नीचे गिरी वह जगह नागदा थाना गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक तक आपस में रिश्तेदार हैं. पूरे मामले को लेकर हमने गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडे मीडिया को जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें- Chhatarpur: पुलिस ने कसा नशे के खिलाफ शिकंजा, दो दिन में 1 करोड़ कीमत की अफीम जब्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close