
MP Holi Pics: पूरा भारत 14 मार्च 2025 को होली के रंग में सराबोर नजर आया. एक सुबह से ही छोटे बच्चे पिचकारी लेकर अपने घरों के बाहर निकल गए. पूरे दिन लोग होली की मस्ती में डूबे हुए नजर आए. इसी तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इस पावन पर्व की धूम देखने को मिली. अलग-अलग जिलों से अलग-अलग रंग की तस्वीरें सामने आईं. सुबह सबसे पहले उज्जैन (Ujjain) के बाबा महाकालेश्वर दरबार में होली मनाई गई.

महाकालेश्वर मंदिर में मनाई गई होली
उज्जैन में होली की है खास मान्यता
महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में मान्यता है कि सबसे पहले बाबा के दरबार में होली खेली जाती है. उसी परंपरा के मुताबिक भस्म आरती के साथ होली के दिन यहां अबीर-गुलाल से बाबा के साथ होली खेली गई. इसमें बाबा के दर्शन के लिए आए भक्तों ने भी खूब मस्ती की और आस्था के रंग में डूबे हुए नजर आए.

सीएम आवास, भोपाल में होली
सीएम आवास की खास होली
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में होली खेली जा रही है. राजधानी भोपाल में सीएम आवास पर भी डॉ. मोहन यादव ने विधायकों के साथ होली खेली. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री यादव को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के आवास व पार्टी कार्यालय में भी होली खेली जा रही है.

होली के रंग में डूबे नजर आए एमपी वाले
ये भी पढ़ें :- यहां भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली, 'संस्कारधानी' में 34 वर्षों मन रहा ऐसा रंगोत्सव
पारंपरिक गीतों का गूंजा स्वर
सियासी गलियारों के साथ-साथ प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों में भी होली की धूम देखने को मिली. मालवा में मालवी, बुंदेलखंड में बुंदेलखंडी और बघेलखंड में बघेली लोक गीतों के गीत गूंज रहे थे. इन गीतों की धुनों पर लोग थिरक भी रहे थे. सड़कों और कॉलोनियों में सुबह से ही होली का शोर सुनाई देने लगा.
ये भी पढ़ें :- Holi in MP: यहां होली जुलूस पर मुस्लिम कमेटी ने बरसाए फूल, अमन-शांति के साथ मना जुमा और होली