विज्ञापन

Chhatarpur: पुलिस ने कसा नशे के खिलाफ शिकंजा, दो दिन में 1 करोड़ कीमत की अफीम जब्त

Police aginst Afim: छतरपुर में पुलिस अफीम के खिलाफ लगातार सख्त नजर आ रही है. बीते दो दिन की कड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक का अफीम जब्त किया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Chhatarpur: पुलिस ने कसा नशे के खिलाफ शिकंजा, दो दिन में 1 करोड़ कीमत की अफीम जब्त
छतरपुर पुलिस ने जब्त किए एक करोड़ के अफीम

Chhatarpur Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त नजर आ रही है. पुलिस ने बीते दो दिनों से अफीम (Opium) का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार के दिन पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान बोरियों में भरा लगभग 30 लाख कीमत के अफीम का डोडा चूरा जब्त किया है. जिला एसपी का कहना है कि हम इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे.

अब तक एक करोड़ का अफीम जब्त

छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देश पर बमीठा टीआई आशुतोष श्रोत्रिय ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी में 16 किलो अफीम का डोडा चूरा बोरियो में मिला है. पुलिस ने इस जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस अफीम की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. जिले में कुल तीन बड़े कार्रवाई में अब तक 1 करोड़ रुपये की कीमत का अफीम मिला है.

ये भी पढ़ें :- MP News : मुरैना में 6 करोड़ रुपये से अधिक का गांजा जब्त, छिपाने के लिए 120 कट्टों पर चिपकाया था टेप

क्यों हो रही अफीम की इतनी खेती

बुंदेलखंड क्षेत्र में पलायन और भुखमरी के चलते अब किसानों ने नया तरीका निकाला है. खेती में ज्यादा लागत कम आमदनी होने की वजह से जंगली इलाकों में किसान अफीम की खेती करने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही के दिनों में मिला है. बमीठा थाना अंतर्गत लगभग तीन किसानों को थाना में पकड़ा गया और इसे लगभग एक करोड़ से ज्यादा के अफीम के पौधे बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें :- ग्वालियर में दलित महिला की मौत पर बवाल, TI पर गंभीर आरोप ! परिजनों ने किया चक्काजाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close