
RISE Conclave 2025 Ratlam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 27 जून को रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (RISE-2025) कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. कॉन्क्लेव प्रदेश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को नये आयाम देगा. यह आयोजन निवेश, रोजगार, कौशल विकास और हितग्राहीमूलक योजनाओं के समावेशी मॉडल को साकार करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन, ऋण वितरण, एमओयू हस्ताक्षर, रोजगार मेले का शुभारंभ और हितग्राहियों से संवाद करेंगे. RISE-2025 कॉन्क्लेव में रतलाम एवं आसपास के क्षेत्रों में 858.57 करोड़ रु. लागत की 18 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन होगा. इन इकाइयों से लगभग 3 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप आयोजन की तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
MP-RISE 2025
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 26, 2025
Regional Industry, Skill and Employment Conclave
स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न होगा साकार
निवेश, कौशल व उद्यमिता को मिलेगा नया आयाम...
🗓️ 27 जून, 2025
📍रतलाम, मध्यप्रदेश pic.twitter.com/jtvg8oBq0h
27 इकाइयों को भूमि आवंटन और आशय पत्र वितरण
कॉन्क्लेव में 27 नई औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन और आशय पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे रतलाम और मालवा अंचल में निवेश का मजबूत वातावरण तैयार होगा. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्टेंडअप इंडिया और अन्य स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को 2 हजार 419 करोड़ रु. से अधिक राशि के ऋण वितरण करेंगे.
2 लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभांवित
RISE-2025 कॉन्क्लेव में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा इसमें स्वरोजगार, सामाजिक सुरक्षा, महिला-बाल विकास, पेंशन, कृषक सहायता, कौशल प्रशिक्षण और अन्य लोकहित योजनाएं शामिल हैं.
उद्यमिता विकास की दिशा में मध्यप्रदेश के बढ़ते कदम...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 26, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा RISE 2025 कॉन्क्लेव का शुभारंभ
कॉन्क्लेव में 1 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए लगभग ₹1 हजार करोड़ का ऋण वितरण
दिनांक-27 जून 2025
स्थान- रतलाम@DrMohanYadav51 @mintechnicalmp… pic.twitter.com/ZcJWBqYG0p
कार्यक्रम में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 2.96 करोड़ रु. की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित की जाएगी, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता का स्पष्ट संदेश जाएगा.
वॉलमार्ट, ओएनडीसी, एनएसडीसी के साथ एमओयू
कॉन्क्लेव में वॉलमार्ट, ओएनडीसी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ महत्वपूर्ण एमओयू किए जाएंगे, जो प्रदेश में ग्लोबल स्किलिंग मॉडल को साकार करेंगे. इन एमओयू से युवाओं को वैश्विक मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कर रोजगार और उद्यमिता के अवसर सुलभ होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में 3 जिलों निवाड़ी, आगर-मालवा और रायसेन के 4.22 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (डीटीआईसी) कार्यालयों का लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें : अब दो पहिया वाहन को भी देना होगा Toll टैक्स? 15 जुलाई से लागू होगा सिस्टम; जानिए क्या है नये नियम की सच्चाई
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग; कार्यकर्ता-सहायिका के 19504 पदों पर भर्ती, जानिए डीटेल्स
यह भी पढ़ें : MP में देश का पहला सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र; CM ने की तारीफ, 5000 से अधिक मामलों को सुलझाया गया
यह भी पढ़ें : Toll Tax पर हंगामा! सतना-मैहर बॉर्डर पर में टोल कर्मचारी को 2 दर्जन बदमाशों ने पीटा, जानिए पूरा मामला