
CM Mohan Yadav Visit to Harda: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सोमवार, 29 सितंबर को हरदा जिले के खिरकिया के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मोहन यादव शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to education) के तहत 20 हजार 652 अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे. प्रदेश में नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों की वर्ष 2023-24 की 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति होगी.
आज हरदा को सीएम यादव देंगे बड़ी सौगात
इसके अलावा सीएम मोहन यादव विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण और इस राशि से जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे.
MP के 19 लाख बच्चे को मिला लाभ
दरअसल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम में गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को उनके नजदीक के विद्यालय में प्रथम प्रवेशित कक्षा की न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है. वर्तमान में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश में लगभग 8 लाख 50 हजार बच्चे अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. वहीं राज्य में साल 2011-12 से अब तक इस प्रावधान के तहत 19 लाख बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं. राज्य सरकार द्वारा अब तक 3 हजार करोड़ रुपये की फीस प्रतिपूर्ति की जा चुकी है.
11 बजे हरदा के खिरकिया पहुंचेंगे CM मोहन
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे खिरकिया के छीपाबड़ स्थित सियोन रे स्कूल पहुंचेंगे. यहां सीएम शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत फीस प्रतिपूर्ति का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करेंगे.
ये भी पढ़े: उज्जैन में 121 स्थलों पर हुआ 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में हुआ दर्ज
ये भी पढ़े: Bhind Collector vs BJP MLA: कलेक्टर-विधायक विवाद थमा नहीं, सेवा पखवाड़ा में भी दिखी दूरी
ये भी पढ़े: Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा के ‘एंजिल आर्ट' कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख