
Bhind Collector Sanjeev Srivastava vs BJP MLA Narendra Singh: भिंड जिले में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच चल रही टकराव की स्थिति अब भी बनी हुई है. रविवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में दोनों पहली बार एक ही मंच पर तो नजर आए, लेकिन उनके बीच की तल्खी साफ झलकती रही.
फिर मंच पर दिखीं विधायक-कलेक्टर के बीच कड़वाहट
सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के दिव्यांगजन को उपकरण बांटे गए. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद संध्या राय भी मौजूद रहीं. उन्होंने दोनों नेताओं के बीच मध्यस्थता करने और माहौल सामान्य बनाने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच की कड़वाहट मंच पर भी दिखी. नफोटो सेशन के दौरान जब दिव्यांग beneficiaries के साथ तस्वीरें खिंचवाई जा रही थीं, उस समय विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को खुले तौर पर नजरअंदाज कर दिया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों और मीडिया के कैमरों में कैद हो गया.
कलेक्टर को मुक्का दिखाते भिड़ गए थे बीजेपी विधायक
दरअसल कुछ दिन पहले जिले में किसानों को खाद वितरण को लेकर हालात बिगड़े थे. जिसको लेकर विधायक किसानों और समर्थकों को साथ लेकर कलेक्टर के बंग्लेनपर पहुचे थे. कलेक्टर का बंगला घेरकर जमकर नारेबाजी की. इस बीच कलेक्टर बंगले के गेट पर आए. विधायक और कलेक्टर के बीच जमकर बहस हो गई थी.
कलेक्टर ने विधायक से ‘औकात में रहिए' जैसी टिप्पणी कर दी थी. इस पर विधायक गुस्से में आ गए. विधायक ने कलेक्टर की ओर मुक्का भी उठा लिया. यह घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा का विषय बना रहा. इस घटना को लेकर बीजेपी के हाईकमान ने विधायक को भोपाल तलब किया था. विधायक को चेतावनी भी दी है थी. उसके बाद भी दोनों के बीच तनातनी कम नहीं हुई है. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया.
ये भी पढ़े: Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा के ‘एंजिल आर्ट' कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
ये भी पढ़े: