विज्ञापन

Cough Syrup Case: तमिलनाडु की फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन पर इनाम घोषित, छिंदवाड़ा पुलिस ने तेज की तलाश

Children Death by Cough Syrup: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 20 बच्चों की सांसें थाम चुकी है. वहीं, 7 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और जो कंपनी कफ सिरप बनाती है, उस कंपनी का मालिक अभी फरार चल रहा है.

Cough Syrup Case: तमिलनाडु की फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन पर इनाम घोषित, छिंदवाड़ा पुलिस ने तेज की तलाश

Cough Syrup Children Death Case: कफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित फार्मा कंपनी श्री सन फार्मास्युटिकल (Shree Sun Pharmaceutical) के मालिक रंगनाथन (Ranganathan) को पकड़ने के लिए छिंदवाड़ा पुलिस  (Chhindwada Police)ने तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने रंगनाथन पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कंपनी मालिक फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है. अब उसकी जल्दी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक और कदम बढ़ाया है.

कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चे गुर्दे (किडनी) में संक्रमण का शिकार हुए थे. मृतकों में छिंदवाड़ा जिले के 18 (पांढुर्णा में 1) और बैतूल जिले के दो बच्चे शामिल हैं. छिंदवाड़ा में मंगलवार को जुन्नारदेव के रहने वाली जायुषा यदुवंशी की मौत हो गई. 20 सितंबर को डायरिया से पीड़ित होने के बाद प्रवीण सोनी को दिखाया था. वहीं, 24 सितंबर को जायुषा को नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

डिप्टी CM ने छिंदवाड़ा के CMHO व सिविल सर्जन को पद से हटाया

छिंदवाड़ा दौरे पर गए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर कार्यवाही करते हुए छिंदवाड़ा के सीएमएचओ और सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश गोनारे को पद से हटा दिया है. वहीं डॉक्टर सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है

छिंदवाड़ा में इन बच्चों ने गंवाई जान

  • शिवम राठौड़
  • विधि
  • अदनान खान
  • उसेद खान
  • ऋषिका पिपरे 
  • श्रेया यादव
  • विकास यदुवंशी
  • हितांश सोनी
  • चंचलेश
  • संध्या भोसम 
  • योगिता ठाकरे
  • सेहरिश अली या सेहरिश फातिमा
  • आतिया खान
  • सत्य पवार
  • धानी डहेरिया
  • वेदांत काकोड़िया
  • जायुषा यदुवंशी
  • पूर्वी आदमची (पांढुरना में)

बैतूल

  • कबीर यादव
  • गर्मीत धुर्वे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close