
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में दो बच्चों की मां को एक 29 साल के युवक से प्यार हो गया. वह युवक के साथ घर से फरार हो गई. दोनों की तलाश हुई. पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दोनों ने पुलिस को बहुत बड़ी बात कह दी. दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने बगैर मामला दर्ज किया दोनों को छोड़ दिया है.
दोनों घर से लापता हुए तो पुलिस ने की खोजबीन
रीवा शहर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है.विश्वविद्यालय थाने के रहने वाले अंकुर तिवारी जिसकी उम्र 29 साल है, पिछले 29 मार्च से घर से लापता था. जिसकी शिकायत पुलिस के पास परिजनों ने पहुंचकर विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई थी. इस दौरान रीवा के सिविल लाइन थाने में भी एक महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
पकड़े गए तो कहा ये
दोनों नंबर एक ही लोकेशन में एक ही साथ नजर आ रहे थे. पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए युवक और महिला के पास पहुंची, दोनों एक साथ रह रहे थे, दोनों को लेकर पुलिस रीवा पहुंची. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों ही बालिग हैं, अपनी मर्जी से अपना-अपना घर छोड़कर आपस में साथ में रह रहे हैं. अब पूरी जिंदगी साथ जियेंगे साथ मरेंगे.
ये भी पढ़ें आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर, दो राज्यों की फोर्स ने हिड़मा, देवा सहित कई बड़े नक्सली लीडर्स को घेरा