विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

रीवा के सुपर अस्पताल में अब 250 की जगह होंगे 450 बेड, 34 नए डॉक्टरों की भी होगी भर्ती

रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित रीवा का सुपर अस्पताल लगातार प्रगति कर रहा है, अस्पताल को लेकर रोज अच्छी खबरें आती रहती है. पूरे विंध्य मैं ये इकलौता सुपर अस्पताल है, यहां हार्ट के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है. इससे पहले इस अस्पताल में ढाई सौ बिस्तरों की व्यवस्था थी लेकिन अब यहां 450 बेड की व्यवस्था हो जाएगी.

रीवा के सुपर अस्पताल में अब 250 की जगह होंगे 450 बेड, 34 नए डॉक्टरों की भी होगी भर्ती
रीवा के लोगों के लिए अच्छी खबर है

Madhya Pradesh News: रीवा के लोगों के लिए काफी अच्छी खबर आई है. यहां के सुपर अस्पताल में अब ढाई सौ बिस्तरों की जगह 400 बिस्तर होंगे. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी है, इसके अलावा 34 नए डॉक्टर के पदों की स्वीकृत हो गई है. आउटसोर्सिंग से संविदा के 55 पद भी भरे जाएंगे, यहां पूर्व में 139 करोड़ रुपए की लागत से काम हुए थे. अभी तक यहां 250 बिस्तर का अस्पताल चल रहा था.

विंध्य क्षेत्र में ये अकेला सुपर अस्पताल है

रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित रीवा का सुपर अस्पताल लगातार प्रगति कर रहा है, अस्पताल को लेकर रोज अच्छी खबरें आती रहती है. पूरे विंध्य मैं ये इकलौता सुपर अस्पताल है, यहां हार्ट के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है. इससे पहले इस अस्पताल में ढाई सौ बिस्तरों की व्यवस्था थी लेकिन अब यहां 450 बेड की व्यवस्था हो जाएगी.

ये भी पढ़ें पुजारी को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकड़कर नारे भी लगवाए

34 डॉक्टरों के अतिरिक्त पद भी किए गए हैं स्वीकृत

यही नहीं डॉक्टर के 34 अतिरिक्त पद भी स्वीकृत कर दिए गए हैं. इसी के साथ संविदा कर्मियों के 55 पद भी स्वीकृत किए गए हैं. जल्दी ही इन पदों पर भर्ती हो जाएगी, हर फ्लोर में अतिरिक्त आईसीयू का निर्माण होगा. पूरे विंध्य के लोगों को इससे लाभ होगा. इस बारे में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए क्या कुछ बताया आइये आपको सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें Interim Budget 2024: 'प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद', देखें अंतरिम बजट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close