Rewa police Action On Illegal Weapons : मध्य प्रदेश के रीवा में अवैध हथियारों की सप्लाई कई महीनों से चर्चा में थी. अब इस मामले पर पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. रविवार को अवैध हथियारों की तस्करी मामले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. बता दें, रीवा में लंबे समय से अवैध हथियारों की खेप आ रही थी. पुलिस अवैध हथियार रखने वालों पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी, इंदौर सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से रीवा में अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही है. सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला और उसका साथी आकाश गुप्ता कलेक्ट्रेट के आसपास मौजूद हैं.
दो पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की.इस बीच प्रखर शुक्ला और आकाश गुप्ता को पकड़ लिया गया. पुलिस उनको सिविल लाइन थाने लेकर आई, पूछताछ में उन्होंने बताया उन्होंने हथियार को रीवा सेमरिया मार्ग में करहिया के पास छिपा दिया. पुलिस उनको मौके पर ले गई. वहां, से पुलिस को दो पिस्टल और कारतूस बरामद हो गए. अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला हत्या के प्रयास के मामले में पहले से ही वांटेड था. उसके ऊपर ₹3000 का इनाम था.
फोन पर अवैध कट्टे, हथियार के फोटोग्राफ्स मिले
पुलिस ने सिविल लाइन थाने में दोनों के मोबाइल चेक किया, आकाश गुप्ता के आईफोन मोबाइल पर पुलिस को ढेर सारी अवैध कट्टे, हथियार के फोटोग्राफ्स मिले. जिसके आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर, उन्होंने हथियार एक जगह छिपाने की बात कबूली. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है, पूछताछ में कुछ और अहम सुराग भी मिल सकते हैं, कुछ और हथियार भी बरामद हो सकते हैं.
क्या हुआ बरामद ?
सीएसपी रितु उपाध्याय और उनकी विशेष टीम एसआईटी की एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. 2 साल से फरार 3000 का इनामी, हत्या के प्रयास का आरोपी, अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला पिता अमित शुक्ला उम्र 20 साल और आकाश गुप्ता पुलिस की हिरासत में है. अंशु के पास से पुलिस ने 32 बोर पिस्टल और दो कारतूस बरामद की है. वही आकाश के पास से 315 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. आकाश के पास से दो लाख 20 हजार रुपये के तीन आईफोन भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- MP News : घर के बाहर सोयाबीन से भरा ट्रक हो कैसे हो गया गायब ? CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
'बड़े परिवार के लड़के हैं'
सीएसपी रीवा रितु उपाध्याय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, पकड़े गए आरोपी, और शक के दायरे में आने वाले आरोपी, अच्छे परिवार, अच्छे स्कूल, अच्छे घर के बच्चे हैं. यह बेहद चिंताजनक बात है. हमें बेहद अहम सुराग मिले हैं. जिसे हम अभी मीडिया के सामने शेयर नहीं कर सकते. आगे आने वाले समय में एसआईटी कुछ और भी बड़े खुलासे से करेगी.
हमने रितु उपाध्याय सीएसपी रीवा से बात की आपको सुनाते हैं उन्होंने हमें क्या कुछ बताया.
ये भी पढ़ें- Suicide : सिम्स के हॉस्टल में MBBS डॉक्टर ने की खुदकुशी, मचा बवाल ! आखिर क्या है वजह ?