Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर से शातिर चोरों ने सोयाबीन से लोड एक ट्रक को ही गायब कर दिया. ट्रक घर के सामने खड़ा था, लेकिन जब ड्राइवर सुबह आया, तो ट्रक गायब मिला.दरअसल ये मामला पचोर का है, जहां सोयाबीन से भरा ट्रक मंडी व्यापारी ने रात में लोड करके खड़ा करवाया था. सुबह ड्राइवर आया, तो ट्रक गायब मिला. पचोर में कृषि उपज मंडी में खरीदी करने वाले एक व्यापारी को इससे काफी झटका लगा है. बता दें चार ट्रक मंडी व्यापारी ने प्लांट पर भेजनें के लिए खड़े किए थे. उनमे से रविवार सुबह एक ट्रक गायब मिला.
जानें क्या बोले व्यापारी
मिली जानकारी अनुसार, कृषि उपज मंडी पचोर के व्यापारी राधेश्याम हजारीलाल एंड कंपनी के विवेक गोयल ने बताया की शनिवार को दिनभर सोयाबीन की खरीदी की गई. सुबह प्लांट भेजना था. सोयाबीन से भरे 4 ट्रक उनके निवास के सामने खड़े किए थे. रविवार सुबह ट्रक ले जाने के लिए शफीक नामक ड्राइवर आया, तो सोयाबीन से भरे खड़े ट्रक में से ट्रक क्रमांक MP09 HF 9037 जिसमे 490 बोरी सोयाबीन भरी हुई थी, गायब मिला. घटना की सूचना मिलते ही प्रशांत गोयल, गोविंद गोयल, महावीर अग्रवाल सहित कई मंडी व्यापारी घटना स्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- Fertilizer Crisis : कहीं किसानों के लिए खाद की मारा-मारी, तो कहीं भरे पड़े हैं गोदाम, जब SDM ने देखा तो...
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पचोर पुलिस मौके पर पहुंची. व्यापारी से पूछताछ के बाद पड़ताल शुरू की. पुलिस ने महज 10 मिनट में आसपास के CCTV खंगाल लिए, जिसमें अंगीठी होटल के CCTV में ट्रक और एक स्वीफ्ट कार जाती दिखाई दी. वहीं, इंदौर रोड़ पर उदनखेड़ी टोलटेक्स पर रात में 2:27 पर ट्रक और स्वीफ्ट कार क्रॉस हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, IED ब्लास्ट से पहले सुरक्षा बलों ने किया नाकाम