Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की रीवा पुलिस ने नशीली कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को रीवा शहर में स्कोडा कार से कुल 1920 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई. पुलिस के अनुसार, जब्त कफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 7 लाख 30 हजार रुपए है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए
समान थाना पुलिस ने कार में सवार तीनों आरोपियों से पूछताछ की. जांच में पता चला कि यह कफ सिरप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रीवा शहर में बिक्री के लिए लाई जा रही थी. पकड़े गए आरोपियों के नाम सुशील मांझी (चाकघाट), आनंद विश्वकर्मा (रीवा) और कृष्ण सिंह (वाराणसी) बताए गए हैं. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि यह नशीली कफ सिरप रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में अवैध रूप से बेची जानी थी.
यह भी पढ़ें- Rohini Ghavari FIR: क्या AI से बनाया 'Chandrashekhar Expose' वाला Audio? लिखा-'अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे'
रीवा पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले एक हफ्ते की लगातार निगरानी और छापेमारी का परिणाम है. इस दौरान लगभग 5000 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त की जा चुकी है. रीवा एएसपी आरती सिंह ने कहा कि पुलिस नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध कारोबार पर लगातार नजर रख रही है और इस तरह की कार्रवाई से नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान
पुलिस ने आगे बताया कि जब्त कफ सिरप गाड़ी सहित बरामद की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल नशीली दवाओं की तस्करी को रोकना है, बल्कि शहर में इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना भी है. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री की सूचना तुरंत दें.
इस मामले में रीवा पुलिस की सतर्कता और लगातार अभियान Corex Free Rewa ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.