
Rewa Gangrape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के गुढ़ के इंडस्ट्रियल और धार्मिक स्थल भैरव बाबा (Bhiarav Baba Rape Case) में हुई गैंगरेप की घटना के बाद से कांग्रेस लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सिरमौर चौराहे स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के पास कई दिनों से धरना दे रही थी. कांग्रेस पार्टी ने भैरव बाबा दुष्कर्म मामले को गंभीरता से लेते हुए दिवाली न मनाने का ऐलान किया था और अब, 3 नवंबर को रीवा बंद का आह्वान (Congress Strike in Rewa) किया. मामले को लेकर डिप्टी सीकांग्रेसएम राजेंद्र शुक्ला (Rajnendra Shukla) ने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी.
कांग्रेस अपने तरीके से काम कर रही-राजेंद्र शुक्ला
रीवा में 2 नवंबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मौजूद थे. भैरव बाबा में हुई गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, 'कांग्रेस अपने तरीके से काम कर रही है. उसमें कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी. सभी आरोपी पकड़ लिए गए हैं. हमारा प्रयास होगा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.'
कांग्रेस कर रही लगातार प्रदर्शन
कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उसने सिरमौर चौराहा स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के पास धरना शुरू कर दिया. कांग्रेसी पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कैंडल मार्च निकाला और कल, यानी 3 नवंबर को रीवा बंद करने का आह्वान किया है. कांग्रेस का कहना है कि जिले में लगातार महिला अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. रीवा जिले का ऐसा कोई गांव नहीं होगा, जहां किराने की दुकान में अवैध नशीली कफ सिरप और शराब न बिक रही हो.
ये भी पढ़ें :- MP News: नशे में धुत पिता ने बेटे पर चला दी गोली, इस बात को लेकर चल रहा था ये विवाद
क्या थी पूरी घटना
21 अक्टूबर की दोपहर एक पति-पत्नी गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे. जहां से घूमते हुए वो आगे झिरिया नाला देखने चले गए. यहां शराब पार्टी कर रहे 8 लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पति को बंधक बना कर पत्नी के साथ बारी-बारी से पांच लोगों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना की शिकायत थाने में हुई, तो पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन, इसके बाद घटना को लेकर चारों तरफ विरोध शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें :- Balaghat में चोरों ने बांट रखा था अपना-अपना इलाका, पुलिस ने ऐसे कर दिया खुलासा