MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपनी 18 साल की बेटी को अगवा कर ले गया है. इससे पहले भी वह अपनी एक बेटी को ले गया था, जो अब तक वापस नहीं लौटी है. महिला का आरोप है कि पति उसे बेच देगा.
जानकारी के अनुसार, गढ़ थाना में रहने वाले समर बहादुर साकेत पेशे से ट्रक ड्राइवर है. पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से उसे एक बेटी थी और दूसरी पत्नी सुनीता साकेत से चार बेटियां है. समर बहादुर की पत् सुनीता का आरोप है कि पांच साल पहले वह एक बेटी को घर से लेकर गया था, जो अभी तक वापस नहीं लौटी है. उसने उसे कहीं बेच दिया है.
18 साल की बेटी को लेकर फरार
सुनीता का कहना है कि बीती 3 जनवरी को वह अपनी 18 साल की दूसरी बेटी को लेकर फरार हो गया है. सुनीता ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला किया और लेकर डराया धमकाया. इसके बाद वह अपनी तीन बेटी को लेकर थाने की ओर भागी, तब उसकी जान बची. महिला का आरोप है कि घटना वाले दिन वह गढ़ थाने पहुंची, जहां दिन भर बैठने के बाद शाम को उसकी रिपोर्ट लिखी गई. लेकिन, इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.
पूजा या नमाज... SC करेगा फैसला, बंसत पंचमी से पहले भोजशाला में सत्याग्रह, आगे क्या?
महिला ने पुलिस अधिकारियों को दिया ज्ञापन
इससे परेशान महिला 20 जनवरी मंगलवार को रीवा पहुंची और पुलिस अधीक्षक व आईजी कार्यालय में ज्ञापन लेकर उसकी बेटी की खोजने की मांग की. सुनीता साकेत का आरोप है कि करीब पांच साल पहले आरोपी ने उसकी एक बेटी को बेच दिया था. उस वक्त भी उसने विरोध किया, लेकिन हालात और मजबूरी के चलते वह कुछ कर नहीं पाई. अब उसे डर है कि कहीं वह उसकी दूसरी बेटी को भी न बेच दे.