Reservation Controversy: रायसेन जिले के मंडीदीप में आरक्षण को लेकर भड़की विवाद की आग अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो के बाद बढ़ते विरोध और NDTV MPCG की रिपोर्ट के दबाव में पुलिस ने आखिरकार भाजपा नेता एमएल शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. आरक्षण पर दिए गए उनके कथित अपमानजनक बयान ने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक माहौल गर्मा दिया है.
भाजपा नेता के वीडियो से बढ़ा विवाद
मंडीदीप में भाजपा के स्थानीय नेता और रोड ठेकेदार एमएल शुक्ला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में वे SC, ST और OBC वर्ग के आरक्षण को गलत बताते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आरक्षण पाने वालों को “मवाद खाने वाला” तक कह दिया. वीडियो सामने आते ही लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया.
NDTV MPCG की खबर के बाद कार्रवाई तेज
वीडियो सामने आने के बाद कई संगठन और राजनीतिक दल FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे. NDTV MPCG की खबर प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आया. मामले की जांच SDOP शीला सुराणा ने की और उनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर एमएल शुक्ला के खिलाफ धारा 196A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- RMSA Fund Scam: शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला; फर्जी बिल और रमसा फंड में हुआ जमकर भ्रष्टाचार
बाबा बागेश्वर धाम के संदेश से की गई तुलना
स्थानीय लोगों ने इस बयान की तुलना बाबा बागेश्वर धाम के संदेशों से करते हुए कहा कि जहां बाबा समाज में भाईचारा बढ़ाने और जात-पात मिटाने की बात करते हैं, वहीं कुछ नेता उल्टे समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे बयान न केवल भड़काऊ हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
नगर में फैली नाराज़गी और तनाव
वीडियो वायरल होने के बाद मंडीदीप और आसपास के इलाकों में आक्रोश का माहौल बन गया. लोग सोशल मीडिया पर लगातार शुक्ला के बयान की आलोचना कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन के लिए अब यह चुनौती है कि स्थिति को संतुलित रखते हुए आगे किसी भी तरह का तनाव न बढ़े और कानून व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ें- Leopard Rescue Operation: दिनभर की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, ऐसे किया गया रेस्क्यू