Regional Industry Conclave Narmadapuram 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 7 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम (Narmadapuram Regional Industry Conclave) में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) का शुभारंभ करेंगे. कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, और कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे. इस आरआईसी में निवेशकों को भूमि आवंटन-पत्र भी वितरित किये जायेंगे. निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगी, जिसमें 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित होगा. 'निर्यात कैसे शुरू करें' और 'पर्यटन में निवेश संभावनाएँ' जैसे विषयों पर सेक्टोरल-सत्र भी होंगे.
आ रहा निवेश अपार,
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 6, 2024
हो रहा भरपूर विकास।
7 दिसम्बर, 2024 को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।
इस कॉन्क्लेव से प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।#InvestMP #RICMP #InvestInMP #IndustryYear2025 pic.twitter.com/aIKDiMzOll
इस कॉन्क्लेव की थीम क्या है?
नर्मदापुरम, जो अपनी धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है, अब एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है. 'नए क्षितिज, नई संभावनाएँ' थीम के अंतर्गत इस कार्यक्रम में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
Narmadapuram is emerging as a key hub for food processing innovation. With a robust infrastructure in place and a focus on expanding agro-based industries, the district is well-equipped to cater to growing demand. The sector is poised for growth, offering new business… pic.twitter.com/0xDYEFgCiv
— MPIDC (@MPIDC) December 5, 2024
Narmadapuram is paving the way for a greener future with a focus on renewable energy. Solar and wind energy projects are driving growth, promoting eco-friendly solutions, and boosting industrial development.
— MPIDC (@MPIDC) December 5, 2024
Join us for the Regional Industry Conclave on 7th December 2024 at ITI… pic.twitter.com/qwp38UMkL5
उद्योग और रोजगार के लिए नई राह
'उद्योग वर्ष 2025' अंतर्गत आयोजित इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में आयोजित सफल कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्मदापुरम का यह आयोजन क्षेत्रीय संभावनाओं को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक और महत्वपूर्ण कदम है. इस कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के साथ-साथ निवेशकों और सरकार के बीच आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें : Gwalior RIC: 8 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, CM मोहन ने कहा- 35 हजार नए रोजगार के अवसर होंगे सृजित
यह भी पढ़ें : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बैठक: CM मोहन यादव का ऐलान- MP के हर जिले में होंगे इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर
यह भी पढ़ें : Mahaparinirvan Diwas 2024: संविधान निर्माता की पुण्यतिथि, जानिए बाबा साहेब के विचार, इन्होंने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : MP में पानी सहेजने के लिए मोहन सरकार करवाएगी 15 हजार बोर, जानिए क्या है कर्मभूमि से जन्मभूमि योजना?