Regional Industry Conclave Gwalior: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ग्वालियर (Gwalior) में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल नीतियों और वातावरण के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी स्वागत व अभिनंदन का भाव रहेगा. प्रदेश में सकारात्मक सोच के साथ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं. ग्वालियर आरआईसी (Gwalior RIC) में 8 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश (Investment) प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इससे 35 हजार से अधिक रोजगार (Employment) के नवीन अवसर प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 1586 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश में 47 नई औद्योगिक इकाइयों का सिंगल क्लिक से भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
औद्योगिक निवेश से खुल रहे
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 28, 2024
मध्यप्रदेश की प्रगति के द्वार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ऊर्जावान नेतृत्व
🔷मध्यप्रदेश में रचे जा रहे हैं विकास के नए कीर्तिमान
🔷उज्जैन और जबलपुर के बाद ग्वालियर में हुआ रीजनल इंडस्ट्री… pic.twitter.com/DwxXSemr6h
रीजनल नहीं राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव है ये : CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल कॉन्क्लेव मात्र कहने के लिये रीजनल हैं, हकीकत में यह कॉन्क्लेव राज्य स्तरीय है. इन औद्योगिक इकाइयों के प्रांरभ होने से स्पंदन पूरे प्रदेश में होना है. मंच पर 5 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए गए. इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल जिले के 8 जिला स्तरीय इंडस्ट्री फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया. ये केन्द्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना और अशोकनगर में प्रांरभ हो गए हैं. इस कॉन्क्लेव में मेक्सिको, जाम्बिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में निजी क्षेत्र में बड़ा चिकित्सालय भी खोला जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव के आयोजन के पीछे यह भाव भी है कि उद्योगपति प्रदेश की विशेषताओं को आकर स्वयं देखें और मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना का निर्णय लें.
Regional Industry Conclave
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
निवेश के साथ रोजगार की संभावनाओं में हुई अपार वृद्धि। #InvestMP2024 #RICGwalior pic.twitter.com/s9nFArRsjg
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अन्य अतिथियों के साथ इस वर्ष की तृतीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का ग्वालियर में दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया. प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि विश्वविद्यालय परिसर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. साथ ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्योग विकास की संभावनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान राम और भगवान कृष्ण के जीवन से हमें सुशासन कर्म और धर्म के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर चिकित्सा और हेल्थ सेक्टर में ग्वालियर में एक निजी क्षेत्र का बड़ा अस्पताल प्रारंभ करने की घोषणा की.
💠 श्री करण अडानी, एमडी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि. द्वारा ₹3,500 करोड़ की लागत से गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट प्रोजेक्ट एवं शिवपुरी में प्रोपेल्लेंट प्रोजेक्ट में निवेश प्रस्ताव दिया, इससे 3,500 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2024
💠 श्री विवेक तनेजा, वाइस… pic.twitter.com/8vOcMHTWUO
कॉन्क्लेव के मुख्य आकर्षण
► 15 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिसमें कनाडा, नीदरलैंड, टोगो, जाम्बिया और मैक्सिको के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए.
► 15 से अधिक राज्यों के निवेशकों ने सहभागिता की. इसमें अधिकांश पर्यटन, आईटी, फुटवेयर, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के उद्योगपति थे, जिन्होंने निवेश के लिये रूचि दिखाई.
► 400 से अधिक बायर-सेलर मीट हुईं.
► 5 से अधिक औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किये.
► 20 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों और उद्योग संगठनों के साथ वन-टू-वन चर्चा हुई.
► 6 सेक्टोरल सत्र और तीन राउण्ड टेबल बैठकें हुई.
► ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी 8 जिलों में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया.
► अडाणी समूह द्वारा 3500 करोड़ की लागत से गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट प्रोजेक्ट एवं शिवपुरी में प्रोपेलेंट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया. जिससे 3500 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा.
► रिलायंस समूह ने रिन्युएबल एनर्जी गैस एवं बायो गैस प्रोजेक्ट के लिये निवेश प्रस्ताव दिया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 2000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
► ट्रोपोलाईट फूड ग्रुप द्वारा फूड प्रोसेसिंग के लिये 100 करोड़ के निवेश से अपना व्यवसाय मध्यप्रदेश में और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया, जिससे महिलाओं के लिये 500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
► मुख्यमंत्री ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 4 नये औद्योगिक पार्क की घोषणा की.
► मुरैना जिले के सीतापुर में पुलिस चौकी एवं मुरैना के बामोर में फायर स्टेशन की घोषणा.
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, ग्वालियर
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषणाएं...
💠 औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर, जिला मुरैना में पुलिस चौकी की स्थापना होगी
💠 औद्योगिक क्षेत्र बामोर, जिला मुरैना में फायर स्टेशन की स्थापना होगी
💠 एमपीआईडीसी, क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर… pic.twitter.com/r9SzBhKcrj
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में 4 नये औद्योगिक पार्क खोले जाने की घोषणा की. इसमें गुना के चेनपुरा में 333 हेक्टेयर, ग्वालियर जिले के मोहना में 210 हेक्टेयर, मुरैना के मवई में 210 हेक्टेयर और शिवपुरी के गुरावल में 30.64 हेक्टेयर में औद्योगिक पार्क विकसित किये जायेंगे. साथ ही मुरैना जिले के औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर में पुलिस चौकी और औद्योगिक क्षेत्र बामोर में फायर स्टेशन की स्थापना की जायेगी.
उद्योगपतियों ने क्या कहा?
अदाणी समूह (Adani Group) के करण अदाणी ने कहा कि ग्वालियर में यह कॉन्क्लेव आर्थिक प्रगति को बढ़ाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में अनेक क्षेत्रों में नए उद्योग आ रहे हैं. अदाणी ग्रुप प्रदेश में गुना और शिवपुरी में दो नई औद्योगिक इकाइयां प्रारंभ करेगा. शिवपुरी में 2500 करोड़ रूपए की लागत से रक्षा क्षेत्र में, गुना में 500 करोड़ रूपए की लागत से सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट और बदरवास में जैकेट निर्माण इकाई शुरू की जाएगी. बदरवास इकाई से महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. यह निर्मित जैकेटविश्व के कोने-कोने तक जाएगी.
करन अदाणी ने कहा CM मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बन रहा है 'मुख्य प्रदेश'#MadhyaPradesh | #KaranAdani | #MohanYadav pic.twitter.com/mrMQ1tW68W
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 28, 2024
रिलायंस समूह के उपाध्यक्ष विवेक तनेजा ने कहा कि मध्यप्रदेश में समूह द्वारा बायो गैस और एनर्जी जनरेशन क्षेत्र में निवेश का विचार है. ट्रोपोलाइट के एमडी पुनीत डॉवर ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल से बेंगलुरू से लेकर ग्वालियर तक हुई इन्वेस्टर्स समिट और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को रोजगार वृद्धि में सहायक बताया. उद्योगपतियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है. डॉवर ने गत 50 वर्ष के उद्योग क्षेत्र के अपने अनुभवों की भी चर्चा की. डॉवर ने 100 करोड़ के निवेश मंतव्य की जानकारी दी जिससे करीब 500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा.
भूमि पूजन और लोकार्पण भी हुआ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 47 नवीन उद्योग इकाइयों का शुभारंभ, भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इनसे 4752 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. कुल 1586 करोड़ रूपए निवेश किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र के छह स्थानों पर इन इकाइयों के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और नई औद्योगिक इकाइयों के लिए बधाई दी. मालनपुर भिंड में प्रारंभ नए उद्योगों के लिए केन्द्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मक्सी (शाजापुर) में प्रारंभ इकाइयों के लिए भी बधाई दी. इसी तरह नीमच, धार, पांर्ढुना जिलों स्थानों पर भी औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ.
6 चिन्हित स्थानों पर संबंधित इकाइयों के प्रतिनिधियों के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से निवेशकों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2024
क्षेत्रीय कार्यालयों के 6 स्थानों पर 28 इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है, जिसमें लगभग 4 हजार लोगों को रोजगार प्रस्तावित… pic.twitter.com/jLHt9ZrFfI
औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 120 औद्योगिक इकाइयों को 268 एकड़ भूमि आवंटित कर आशय-पत्र जारी किये गये. इसमें 1680 करोड़ से अधिक का पूँजी निवेश होगा एवं 6600 लोगों को रोजगार मिलेगा. एमएसएमई विभाग अंतर्गत 19 इकाईयों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किये गये, जिसमें 265 करोड़ से अधिक का पूँजी निवेश एवं लगभग एक हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप 5 इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र प्रदान किए. मुख्यमंत्री ने जय विलास प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण भी किया.
ऐसी पहल करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं मोहन यादव: सिंधिया
केन्द्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर में उद्योग की अलख जगाने का कार्य किया है. इस अंचल के प्रत्येक नागरिक के दिल में उन्होंने स्थान बना लिया है. ग्वालियर अंचल में अधोसंरचना और निवेश की शुरुआत वर्षों पहले की गई. वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की क्षमताओं के अनुकूल प्रदेश को राष्ट्रीय पटल पर लाने का कार्य किया है. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की पहल करने वाले वे पहले मुख्यमंत्री हैं. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में 6 माह की अवधि में एक लाख 84 हजार करोड़ रूपए का निवेश आना सामान्य बात नहीं है. निश्चित ही ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की तस्वीर नए-नए उद्योगों के आने से बदल जाएगी. सिंधिया ने विभिन्न सेक्टर में उद्योगों के विकास की संभावना पर भी प्रकाश डाला.
मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हमें डॉ. मोहन यादव जी के रूप में ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिन्होंने प्रदेश की उद्योग और मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को पहचाना है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
- केन्द्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी#InvestMP2024 #RICGwalior pic.twitter.com/8CwB7SJoFM
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्ष में भारत की साख में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. विकास में समग्रता को अपनाया गया है. भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था है, अब तीसरी अर्थव्यवस्था बने इस संकल्प से कार्य हो रहा है. विधाससभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि ग्वालियर की पावन धरा पर इस कॉन्क्लेव का आयोजन महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में संतुलित और समग्र विकास के लिए प्राण-पण से जुटे हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी क्षेत्रों में कार्य आवश्यक होता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव गांव, गरीब, नारी, किसान सभी की चिंता कर रहे हैं. इसके साथ ही वे उद्योग और व्यवसाय के विकास के लिए भी चिंतित हैं. मध्यप्रदेश सरकार रोजगार और अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने की चुनौती को स्वीकार कर निरंतर कर रही है.
यह भी पढ़ें : Regional Industry Conclave: ग्वालियर-चंबल में निवेश की असीम संभावनाएं, CM ने कहा अदाणी समूह ने रुचि दिखाई
यह भी पढ़ें : RIC Gwalior: निवेश के लिए CM मोहन यादव करेंगे बात, Invest MP पोर्टल की शुरुआत, अदाणी ग्रुप से ये होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : JAN DHAN योजना के 10 वर्ष पूरे, CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- गरीबों को मिला सम्मानजनक जीवन
यह भी पढ़ें : Chit Fund Scam: करोड़ों ₹ का चूना लगाने वाला जालसाज पुलिस की गिरफ्त में, अब मास्टरमाइंड ने किया ये खुलासा