
Shri Krishna Janmashtami: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर रायसेन जिले के गैरतगंज के महलपुर पाठा स्थित मंदिर परिसर में आयोजित श्री कृष्ण पर्व कार्यक्रम में कहा कि विरासत से विकास हमारा मूल मंत्र है. हम अपने तंत्र को भी इसी मंशा के अनुरूप तैयार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी समृद्धशाली संस्कृति और विरासतों को बेहतर तरीके से सहेजकर उन्हें संवारने के हमारे प्रयास हमेशा जारी रहेंगे. महलपुर पाठा के अतिप्राचीन श्रीराधा कृष्ण मंदिर का सभी संभव तरीके से जीर्णोद्धार और परिसर का विकास कर इसे भव्यतम स्वरुप प्रदान करेंगे.
विरासत से विकास की ओर बढ़ते कदम...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 16, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गैरतगंज, जिला रायसेन में ₹136 करोड़ से अधिक के 90 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
देखें, कार्यक्रम की झलकियां...@DrMohanYadav51 #श्रीकृष्ण_पर्व… pic.twitter.com/uMTf3geqRg
कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जारी संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के भीषण युद्ध के बीच कर्मवाद के सिद्धांत से बताया कि चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति हो, हमें बुद्धि और धैर्य का परिचय देते हुए सदैव कर्म और धर्म के सद्मार्ग पर अडिग रहना चाहिए. जीवन के हर पड़ाव में गोपाल श्रीकृष्ण के विविध रूप नजर आते हैं. इनमें गोवर्धनधारी श्रीकृष्ण, श्रीराधा-कृष्ण, विराट रूपधारी श्रीकृष्ण, योगीराज श्रीकृष्ण और द्वारकाधीश श्रीकृष्ण शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण ललित कलाओं में पारंगत थे. उन्होंने विश्व को कलाओं से परिचित कराया. वे हम सबके लिए सदैव पूजनीय हैं और रहेंगे.
जय श्री कृष्णा...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 16, 2025
जन्माष्टमी के पावन पर्व की मेरी ओर से प्रदेश एवं देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। भगवान श्री कृष्ण हमें जीवन की कठिनाइयों में भी मुस्कुराना सिखाते हैं।#श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी#Janmashtami #ShreeKrishnaJanmashtami pic.twitter.com/mrxgOSad0b
CM ने कार्यक्रम से पहले महलपुर पाठा में स्थित प्राचीन श्री कृष्ण राधा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महलपुर पाठा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. वहीं उन्होंने 136 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.
"महलपुर पाठा में बनेगा भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 16, 2025
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।@DrMohanYadav51 #श्रीकृष्ण_पर्व #CMMadhyaPradesh #KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/gbshaT7NUC
रायसेन का अतीत गौरवशाली रहा है. यहां नैसर्गिक सौंदर्य भी दिया है और आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है. महलपुर पाठक का अद्भुत मंदिर है क्योंकि यहां आधी रुक्मणी भी है. इस तरह भगवान कृष्ण ने जिन्हें समान रूप से स्थान दिया है, वह यहां नजर आता है. रायसेन वह स्थान है जहां जो राय सब पर असर डाले, जो राय सबकी सुनी जाए, और जो राय सबकी मानी जाए, वही रायसेन की आवाज बनती है.
यह भी पढ़ें : Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट
यह भी पढ़ें : Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: टोल टैक्स के लिए एक दिन में ही इतने यूजर्स ने बनवा लिए वार्षिक पास; NHAI ने दिया आंकड़ा