विज्ञापन

Janmashtami: महलपुर पाठा में भव्य मंदिर; CM मोहन ने कहा- कृष्ण ने कंस का वध करके लोकतंत्र की...

Krishna Janmashtami: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जारी संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के भीषण युद्ध के बीच कर्मवाद के सिद्धांत से बताया कि चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति हो, हमें बुद्धि और धैर्य का परिचय देते हुए सदैव कर्म और धर्म के सद्मार्ग पर अडिग रहना चाहिए. जीवन के हर पड़ाव में गोपाल श्रीकृष्ण के विविध रूप नजर आते हैं. उन्होंने विश्व को कलाओं से परिचित कराया. वे हम सबके लिए सदैव पूजनीय हैं और रहेंगे.

Janmashtami: महलपुर पाठा में भव्य मंदिर; CM मोहन ने कहा- कृष्ण ने कंस का वध करके लोकतंत्र की...
Janmashtami: महलपुर पाठा में भव्य मंदिर; CM मोहन ने कहा- कृष्ण ने कंस का वध करके लोकतंत्र की...

Shri Krishna Janmashtami: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर रायसेन जिले के गैरतगंज के महलपुर पाठा स्थित मंदिर परिसर में आयोजित श्री कृष्ण पर्व कार्यक्रम में कहा कि विरासत से विकास हमारा मूल मंत्र है. हम अपने तंत्र को भी इसी मंशा के अनुरूप तैयार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी समृद्धशाली संस्कृति और विरासतों को बेहतर तरीके से सहेजकर उन्हें संवारने के हमारे प्रयास हमेशा जारी रहेंगे. महलपुर पाठा के अतिप्राचीन श्रीराधा कृष्ण मंदिर का सभी संभव तरीके से जीर्णोद्धार और परिसर का विकास कर इसे भव्यतम स्वरुप प्रदान करेंगे.

कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जारी संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के भीषण युद्ध के बीच कर्मवाद के सिद्धांत से बताया कि चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति हो, हमें बुद्धि और धैर्य का परिचय देते हुए सदैव कर्म और धर्म के सद्मार्ग पर अडिग रहना चाहिए. जीवन के हर पड़ाव में गोपाल श्रीकृष्ण के विविध रूप नजर आते हैं. इनमें गोवर्धनधारी श्रीकृष्ण, श्रीराधा-कृष्ण, विराट रूपधारी श्रीकृष्ण, योगीराज श्रीकृष्ण और द्वारकाधीश श्रीकृष्ण शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण ललित कलाओं में पारंगत थे. उन्होंने विश्व को कलाओं से परिचित कराया. वे हम सबके लिए सदैव पूजनीय हैं और रहेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान कृष्ण के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं और उन्होंने ही कंस का वध करके लोकतंत्र की स्थापना की थी.  

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश एवं प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.

CM ने कार्यक्रम से पहले महलपुर पाठा में स्थित प्राचीन श्री कृष्ण राधा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महलपुर पाठा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. वहीं उन्होंने 136 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है, यह भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया है. भगवान श्री श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर लोकतंत्र स्थापित किया. रायसेन से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जब वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे तब उन्होंने रायसेन के गांव-गांव का भ्रमण किया था.

रायसेन का अतीत गौरवशाली रहा है. यहां नैसर्गिक सौंदर्य भी दिया है और आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है. महलपुर पाठक का अद्भुत मंदिर है क्योंकि यहां आधी रुक्मणी भी है. इस तरह भगवान कृष्ण ने जिन्हें समान रूप से स्थान दिया है, वह यहां नजर आता है. रायसेन वह स्थान है जहां जो राय सब पर असर डाले, जो राय सबकी सुनी जाए, और जो राय सबकी मानी जाए, वही रायसेन की आवाज बनती है.

यह भी पढ़ें : Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट

यह भी पढ़ें : Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: टोल टैक्स के लिए एक दिन में ही इतने यूजर्स ने बनवा लिए वार्षिक पास; NHAI ने दिया आंकड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close