
MP Congress District President LIst: लंबी माथापच्ची के बाद कांग्रेस की ओर से जारी की गई जिला अध्यक्षों की सूची में कई चौंकाने वाले नाम दिखे. पार्टी के इस फैसले से जहां युवा नेताओं में निराशा देखी गई. ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को सोमवार को राज से पर्दा उठा.
जयवर्धन सिंह, ओंकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने के फैसले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इन दिग्गज नेताओं को सीधे राहुल गांधी ने फोन कर दी जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना. फिर इन नेताओं की सहमति के बाद नाम जारी किए गए. उन्होंने बताया कि कुछ और बड़े नेता और पूर्व मंत्रियों को भी दिल्ली से फोन गए थे, लेकिन इनमें से कई ने असमर्थता जताई.
नियुक्ति में सेटिंग के आरोपों को नकारा
MP Congress News: वहीं, नियुक्ति में सेटिंग के आरोपों पर पटवारी ने कहा कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में मेरी कोई भूमिका नहीं है. पटवारी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के फीडबैक और रिपोर्ट के अनुसार नियुक्ति की गई हैं. वहीं, कांग्रेस के अंदर दावेदारों के विरोध को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सब पार्टी के सदस्य हैं. उचित फोरम पर अपनी बात रख सकते हैं.
कांग्रेस ने की थी 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों की घोषणा
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के लिए 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का ऐलान किया था. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से जारी गई लिस्ट की खास बात ये है कि जिला अध्यक्षों की कमान नए चेहरों को न देकर दिग्गजों को सौंपी गई थी.
ये भी पढ़ें- Viral Video: राजधानी भोपाल में सड़क पर घूमता नजर आया टाइगर, सामने Tiger को देख कपल के छूटे पसीने
18 जिला अध्यक्षों को किया था रिपीट
कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट में एक दो नहीं 18 नामों को दोबारा मौका दिया गया. इनमें बड़वानी से नानेश चौधरी, खरगोन से रवि नाईक, झाबुआ से प्रकाश रांका, शाजापुर से नरेश्वर प्रताप सिंह, उज्जैन शहर से मुकेश भाटी, विदिशा से मोहित रघुवंशी, सीहोर से राजीव गुजराती, भोपाल शहर से प्रवीन सक्सेना, भोपाल ग्रामीण से अनोखी पटेल, छिंदवाड़ा से विश्वनाथ औटेकर, बालाघाट से संजय उईके, जबलपुर शहर से सौरभ शर्मा, सीधी से ज्ञान प्रताप सिंह, मैहर से धर्मेश धई, रीवा ग्रामीण से राजेंद्र शर्मा, टीकमगढ़ से नवीन साहू, अशोकनगर से राजेन्द्र कुशवाहा, मुरैना ग्रामीण से मधुराज तोमर के नाम शामिल हैं.
MP Congress: दिग्विजय समर्थकों ने खोला मोर्चा, मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का लगाया आरोप