
Balod School Roof Collapse: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सरकारी स्कूल का जर्जर भवन ढह गया, जहां कई मजदूर घायल हो गए. इनमें दो मजदूरों की हालत गंभीर है. उन्हें रेफर किया गया है. हादसा गुंडरदेही ब्लॉक क्षेत्र में राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में हुआ है, जहां मजदूर स्कूल का जर्जर भवन ढहा रहे थे.

दरअसल, राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन लंबे समय से जर्जर हालत में था. स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी, जिसके बाद स्थानीय पंचायत ने मजदूरों से डिस्मेंटल कार्य शुरू करवाया. जब मजदूर सोमवार को काम में लगे हुए थे, तभी भवन की छत गिर गई और 6 मजदूर चपेट में आ गए. इन्हें गंभीर चोट आई हैं. घायल अवस्था में आनन-फानन गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
स्कूल प्रबंधन की चिंता- बच्चों पर मंडराता खतरा
स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन ने पहले ही इस भवन की स्थिति को लेकर उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया था. उनका कहना है कि जिस जगह मजदूर घायल हुए, वहीं पर छुट्टी के बाद छोटे-छोटे बच्चे भी खेलते हैं. अगर हादसा दिन के समय हुआ होता तो इसकी चपेट में मासूम छात्र भी आ सकते थे. यह स्थिति प्रशासन और पंचायत की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है.
गुंडरदेही अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एपी चंद्राकर ने बताया कि घायलों का तुरंत इलाज किया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी मजदूर खतरे से बाहर हैं.