विज्ञापन

Ratlam Police: 50 लाख से अधिक की चोरी का 24 घंटे से कम समय में पर्दाफाश... रतलाम पुलिस ने ऐसे किया क्विक एक्शन

Police Quick Action: रतलाम पुलिस ने 50 लाख रुपये की चोरी का 24 घंटे में पता लगा लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि घर का कर्मचारी ही चोरी का मास्टर माइंड निकला है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है.

Ratlam Police: 50 लाख से अधिक की चोरी का 24 घंटे से कम समय में पर्दाफाश... रतलाम पुलिस ने ऐसे किया क्विक एक्शन
रतलाम पुलिस ने 50 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ratlam Police Quick Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले के दीनदयाल नगर क्षेत्र में शादी के घर से लाखों रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है. चोरों से बरामद सामान का मूल्य 65 लाख रुपये के लगभग है. एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Action) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड एक कर्मचारी सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर सराय स्थित नाकोड़ा ड्रेसेस के संचालक सुनील मूणत दीनदयालनगर में रहते है. घर पर शादी का आयोजन है. सुनील के बेटे की शादी का कार्यक्रम सागौद रोड चंपा विहार पर था. 

घर में नहीं था परिवार

शनिवार रात को शादी वाले घर में महिला संगीत में पूरा परिवार गार्डन में था और मोहल्ले के रहवासी भी गार्डन में आए थे. इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया. बदमाश घर के बाहर से ही ऊपरी मंजिल पर चढ़े और रसोई घर के दरवाजे की खिड़की का कांच तोडक़र अंदर से चिटकनी खोलकर अंदर घुसे. कीमती सामान खंगालने के लिए बदमाशों ने आलमारी को तोड़कर सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए. चोरी का पता उस समय चला जब परिजन देर रात को घर पहुंचे. बदमाश घर से करीब 400 ग्राम सोने की चार डल्ली, चांदी की छह सिली, सोने चांदी की जेवरात और 12 लाख रुपये नगद चोरी कर ले गए थे.

चोरों को पकड़ने के लिए बनाई गई थीं 7 टीमें

चोरी 50 लाख रुपये से अधिक की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने रात में ही पुलिस टीमों को एक्टिव कर दिया था. अगले दिन सुबह एसपी अमित कुमार स्वयं घटनास्थल पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में डीडी नगर पुलिस, साइबर सेल, सीसीटीवी और फिंगरप्रिंट शाखा के साथ अलग-अलग सात टीमें बनाई. घटनास्थल से लेकर अलग-अलग जगहों के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों का पता लगाया. तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने संदेही अनिल पिता रतन डामोर 20 वर्ष निवासी शिवगढ़ और अमृतलाल पिता भूरालाल 19 वर्ष निवासी शिवगढ़ को इंदौर से हिरासत में लिया. 

घर का कर्मचारी निकला मास्टर माइंड

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पवन पिता गौतम फरियादी सुनील मूणत के यहां कर्मचारी है. घर और दुकान दोनों का काम यह संभालता है. आरोपी पवन को घर के बारे में पूरी जानकारी थी. पिछले 4 महीने से वह रैकी कर रहा था. पवन ने ही आरोपी अनिल और अमृतलाल को चोरी की योजना बनाकर वारदात के लिए बुलाया था. उसे पता था कि घर में काफी पैसा और सोना है. रात करीब 11 बजे पवन परिवार के साथ मैरिज गार्डन में था और उसकी योजना अनुसार अन्य दोनों आरोपी ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :- Donald Trump Oath: 25 हजार स्पेशल गार्ड्स और 36 मील के सुरक्षा घेरे के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ, ऐसी थी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था

वारदात के बाद पहुंचे इंदौर 

एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद अनिल और अमृतलाल ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उज्जैन जाने का टिकट लिया. लेकिन, गलती से दूसरी ट्रेन में बैठकर दोनों बड़ौदा पहुंच गए. दोनों वापस रतलाम आए और इंदौर चले गए. इंदौर में दोनों आरोपियों ने चोरी के रुपयों से आईफोन खरीदा. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को इंदौर से ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से सोने की 4 डली, चांदी की 6 सिली, सोने चांदी की जेवरात, आरोपियों द्वारा खरीदे गए दो आईफोन और 10 लाख 50 हजार नगद बरामद किए हैं. बरामद सामान का मूल्य 65 लाख रुपए के लगभग है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: देखिए, पुलिस के सामने बाबू ने कैसे बुजुर्ग महिला पर बरसाए थप्पड़, एमपी के इस सरकारी दफ्तर में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close