Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत बंजली क्षेत्र में ब्लिंकिट कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी की पहचान अदनान खान के रूप में हुई है.
पीड़िता 16 वर्षीय छात्रा है और कक्षा 11वीं में पढ़ती है.उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है और वह अपनी मां व भाई के साथ बंजली क्षेत्र में रहती है. घर पर बनी किराना दुकान पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह अकेली थी, जबकि उसका भाई दुकान के सामने कुछ दूरी पर खड़ा था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान स्वयं को ब्लिंकिट कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय बताकर एक युवक दुकान पर आया और सिगरेट खरीदी. रुपये देने के बहाने आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और एक कागज की पर्ची थमा दी. पर्ची खोलने पर उसमें आरोपी का नाम अदनान खान और उसका मोबाइल नंबर लिखा हुआ था.
पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी ने पर्ची छीनने का प्रयास किया, जिससे वह फट गई. शोर सुनकर उसका भाई आयुष मौके पर पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ बाइक से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने परिजनों को बताया और रात करीब 10 बजे मां के साथ थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि डिलेवरी कंपनियां अपने यहां कार्यरत डिलेवरी बाय का पुलिस सत्यापन नहीं करातीं, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी अदनान खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.