Bhind News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले में गोहद तहसील के बाबू की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाबू (Clerk) पुलिस के सामने एक बुजुर्ग महिला (Old Woman) के साथ हाथापाई करता और जूते से जमकर पीटता हुआ नजर आ रहा है. बाबू ने महिला को बचाने के लिए आए पति को भी पीटा है. इस मारपीट में महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हद तो तब हो गई जब पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कराने उसके पास तक नहीं पहुंची. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने बाबू को निलंबित कर दिया है.
इस मामले को लेकर बाबू के दफ्तर पहुंची थी महिला
गोहद के एंडोरी क्षेत्र के लोधी की पाली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला दीपा जाटव अपने पट्टे की जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए तहसील कार्यालय गोहद के चक्कर काट रही थी. नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के दफ्तर में पदस्थ बाबू नवलकिशोर गौड़ ने पट्टे की जमीन को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की. गरीब और असहाय महिला ने बाबू की बातों में आकर 10 हजार रुपये रिश्वत भी दे दिए. लेकिन, उसके बावजूद उसके पट्टे की जमीन ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई. जिसको लेकर दीपा जाटव अपने पति रामअवतार जाटव के साथ सोमवार की दोपहर 12 बजे गोहद तहसील के नायब तहसीलदार के ऑफिस पहुंची.
अचानक बढ़ गया विवाद
ऑफिस में पदस्थ्य बाबू नवलकिशोर गौड़ से रिश्वत लेने के बाद काम नहीं करने पर जमकर बहस हुई. दीपा जाटव ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर नवल किशोर गौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिए. इतना ही नहीं, उसने हाथ में जूता लेकर महिला की पिटाई कर दी. इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी बाबू ने बेरहमी से उसकी पिटाई जारी रखी. घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें :- Harsha Richhariya returns Mahakumbh: महाकुंभ में हर्षा की हुई वापसी, इस अखाड़े के शाही रथ पर दिखेंगी सवार
महिला को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है. हालांकि, गोहद थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस उनका अभी तक कोई बयान लेने नहीं आई. फिलहाल, गोहद अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन ने नवलकिशोर गौड़ को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- Indore Crime: एक दो नहीं डेढ़ करोड़ रुपये की 11 कारों पर ऐसे किया हाथ साफ, अब पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर