विज्ञापन

Donald Trump Oath: 25 हजार स्पेशल गार्ड्स और 36 मील के सुरक्षा घेरे के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ, ऐसी थी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था

Donald Trump Oath Security: अमेरिका में डॉनल्ड ट्रम्प की बतौर राष्ट्रपति वापसी हो गई है. शपथ लेने के बाद ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस मौके पर ट्रंप की खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

Donald Trump Oath: 25 हजार स्पेशल गार्ड्स और 36 मील के सुरक्षा घेरे के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ, ऐसी थी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था
President Donald Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प ने ली शपथ

America's 47th President Donald Trump: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट (American Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने रविवार को कैपिटल रोटुंडा में डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वैंस (JD Wans) ने भी शपथ ली. आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह (Trump Oath taking Ceremony), प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तथा उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन, पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर व उनकी पत्नी लारा बुश भी शामिल हुए. बता दें कि इससे पहले 2017 में भी ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति थे, जिन्हें जो बिडेन ने हराया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

25 हजार स्पेशल गार्ड्स की रही मौजूदगी

डॉनल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ड्रोन, स्नाइपर, रेजर वायर फेंसिंग और 25,000 गार्ड्स को तैनात किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह के लिए वाशिंगटन डीसी में लाखों लोग माजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह को "राष्ट्रीय विशेष सुरक्षा कार्यक्रम" के तौर पर नामित किया गया है, जो सीक्रेट सर्विस, होमलैंड सिक्योरिटी और यूएस कैपिटल और डीसी पुलिस सहित एजेंसियों के बीच अतिरिक्त फंडिंग और समन्वय की अनुमति देता है. नेशनल गार्ड सहित शहर के चारों ओर 25,000 से अधिक सैन्य और कानून प्रवर्तन कर्मियों को तैनात किया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

हाईटेक फेंसिंग से वाइट हाउस का घेराव

शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा देखते हुए व्हाइट हाउस क्षेत्र और कैपिटल के चारों ओर लगभग 30 मील की एंटी-स्केल फेंसिंग, जिसमें कुछ रेजर वायर भी शामिल हैं, भी लगाई गई थी. सीक्रेट सर्विस वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट विलियम मैककूल ने पत्रकारों को उनके ऑपरेशन के पैमाने के बारे में बताया कि सामरिक टीमें के साथ काउंटर ड्रोन यूनिट इकाइयां भी स्थापित की गई थी. 

पुलिस अधिकारियों को आनन-फानन में शपथ

वीकएंड पर सुरक्षा को देखते हुए लगभग 4,000 पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलाई गई या उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया, ताकि उन्हें अस्थायी रूप से वाशिंगटन डीसी में व्यवस्था लागू करने की अनुमति मिल सके. उन्हें उद्घाटन समारोह को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए अन्य अमेरिकी राज्यों से बुलाया गया. कम तापमान के कारण आयोजकों को पेनसिल्वेनिया एवेन्यू में होने वाली परेड को भी रद्द करना पड़ा. अब इसे वाशिंगटन शहर के 20,000 सीटों वाले कैपिटल वन एरिना किया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

वाशिंगटन डीसी में सड़कें सील

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन डीसी में कई सड़कों को बंद कर दिया गया. पुलिस हाई अलर्ट पर था. इससे पहले यह घोषणा की गई थी कि शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण कैपिटल रोटुंडा में होंगे. इस परिवर्तन के बाद, कैपिटल वन एरिना को एक महत्वपूर्ण स्थल बना दिया गया. यहां पर ट्रंप ने रविवार को रैली की और सोमवार को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपने समर्थकों से मिलें. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- थाली तक पहुंचने से पहले सब्जियां क्यों हो जाती हैं महंगी? यहां समझें पूरा गणित

सबवे स्टेशन पूरी तरह से बंद 

सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के कारण चार सबवे स्टेशन पूरी तरह से बंद रहें. इसके साथ ही वर्जीनिया से वाशिंगटन, डीसी तक विभिन्न पुल और रैंप भी उद्घाटन दिवस पर बंद हो सकते हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 हजार कानून प्रवर्तन कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए.

ये भी पढ़ें :- Harsha Richhariya returns Mahakumbh: महाकुंभ में हर्षा की हुई वापसी, इस अखाड़े के शाही रथ पर दिखेंगी सवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close