
Ratlam Police Jawan Murder Case : रतलाम के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत कार से लाश को ठिकाने लगाने आए तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह तीनों युवक कार से सोमवार सुबह रिंगनोद क्षेत्र के रुकनिया डैम में लाश को ठिकाने लगाने आए थे. इसी दौरान गांव के चौकीदार ने उन्हें देख लिया तो तीनों आरोपियों ने कार से उतरकर दौड़ लगा दी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी. ग्रामीण और पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से लाश मिली.
ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर इतने रुपये हुआ मंहगा, केंद्र सरकार ने आम आदमी को दिया बड़ा झटका
उज्जैन का निकला मृतक जवान
मृतक की पहचान उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई है. मृतक 32वीं बटालियन उज्जैन का जवान था. पुलिस ने उज्जैन जिले के ग्राम तराना निवासी लखन मोगिया, अजय मोगिया और कमल मोगिया को हिरासत में लिया है. तीनों युवकों से मृतक की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक रूप से प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है.पकड़े गए तीन में से एक आरोपी पर चाकू के हमले के घाव भी हैं. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP Politics: शिवराज के बेटे के बाद बहू अमानत की भी राजनीति में एंट्री, इस अंदाज में दिया पहला राजनीतिक भाषण
हाईकोर्ट से आसाराम को राहत, बढ़ाई गई अंतरिम जमानत, इंदौर से 2013 में हुई थी गिरफ्तारी