
LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को झटका देने वाली खबर सामने आ रही है, क्योंकि सोमवार को सरकार ने एलपीजी गैस के दामों में वृद्धि कर दी है. केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को बताया कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है.
मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला (Ujwalla Yojana) और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी और उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी.
तेल कंपनियों को हुआ नुकसान
हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उठाए गए इस कदम की हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे. सरकार हर दो-तीन सप्ताह में इसकी सीक्षा करती है. उन्होंने बताया कि तेल कंपनियों को पिछले साल कुल मिलाकर 41,338 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
केंद्र सरकार (Center Government) ने एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगीं. सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, जानिए क्या होगा असर