Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में हुंडी के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है. ब्याज पर पैसा चलाने और मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक व्यापारी करीब 64 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. आरोपी न सिर्फ खुद गायब है, बल्कि परिवार समेत घर पर ताला लगाकर फरार हुआ है. पीड़ित व्यापारियों की शिकायत पर माणकचौक पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है.
माणकचौक थाना पुलिस के मुताबिक तेजानगर निवासी रुपेश चरपोट ने शिकायत दर्ज कराई है. रुपेश ठेकेदारी का काम करते हैं और आरोपी विजय कुमार लोढ़ा, निवासी शुभम रेसिडेंसी, को पिछले करीब 10 वर्षों से जानते थे. विजय हुंडी की दलाली करता था और खुद को भरोसेमंद बताकर व्यापारियों से पैसा उठाता था.
शिकायत के अनुसार 3 मार्च 2025 को रुपेश ने अपने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते से 8 लाख रुपए RTGS के जरिए विजय के HDFC बैंक खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद 30 जून 2025 को पत्नी मोनिका के खाते से 7.5 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिए. इस तरह कुल 11 लाख रुपए आरोपी को सौंपे गए.
1 दिसंबर को लौटाने का वादा, फिर गायब
विजय लोढ़ा ने भरोसा दिलाया था कि 1 दिसंबर 2025 तक ब्याज सहित रकम लौटा देगा. लेकिन तय तारीख से पहले ही वह घर से परिवार सहित गायब हो गया. जब फरियादी उसके घर पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला. रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ें पत्नी IAS पति IPS, दोनों के हाथों में नक्सल जिले की कमान, जानें क्यों चर्चित है छत्तीसगढ़ का ये अफसर जोड़ा
कई व्यापारी ठगे, आंकड़ा बढ़ सकता है
पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय लोढ़ा ने 1 प्रतिशत साहूकारी ब्याज का लालच देकर कई व्यापारियों से रकम ली थी. रुपेश चरपोट के अलावा शरद मेहता, ललित कटारिया और कीर्ति सोनी ने भी शिकायत दर्ज कराई है. सभी ने अलग-अलग माध्यमों से लाखों रुपए दिए थे. सूत्रों के मुताबिक मामला यहीं खत्म नहीं होता, 10 से 12 करोड़ रुपए तक की ठगी की चर्चा बाजार में है. कई बड़े और नामी व्यापारी भी शिकार बने हैं, लेकिन फिलहाल सामने नहीं आए हैं.माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि आरोपी विजय लोढ़ा के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया गया है. घर बंद मिला है और उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल जिन व्यापारियों ने शिकायत की है, उन्हीं के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें कंपनी नंबर एक सहित और भी कई Naxalites डालेंगे हथियार! 11 नक्सलियों के सरेंडर के बाद बड़ा खुलासा