IAS Namrata Jain-IPS Nikhil Rakhecha:छत्तीसगढ़ में आईएएस और आईपीएस का एक अफसर जोड़ा अपने कामों को लेकर काफी चर्चित रहा है. आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट आते ही इनकी चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
दरअसल मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां 6 जिलों के कलेक्टर सहित 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इनमें से बेहद चर्चित युवा आईएएस अफसर नम्रता जैन का भी ट्रांसफर हुआ है.नारायणपुर जिले की कलेक्टर बनाई गई हैं. वे इस नक्सल प्रभावित जिले की कमान संभालेंगी. खास बात ये भी है कि इनके पति निखिल राखेचा भी आईपीएस अफसर हैं. वे भी नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले के एसपी हैं. यहां वे नक्सलियों के छक्के छुड़ा रहे हैं.
पहले भी नक्सल इलाके में हो चुकी है पोस्टिंग
नम्रता की पोस्टिंग पहले भी नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में हो चुकी है. यहां जिला पंचायत की सीईओ रह चुकी हैं. खास बात ये है कि इनके आईपीएस पति निखिल राखेचा भी इसी जिले में एडिशनल एसपी थे. तब दोनों के बेहतर कामों की चर्चा भी काफी होती थी. नम्रता सुकमा के अलावा रायपुर, महासमुंद, कोरिया सहित कई जिलों में बतौर एसडीएम, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ रह चुकी हैं. अब कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग नारायणपुर जिले में मिली है. अब इस जिले का जिम्मा संभालेंगी.
ये भी पढ़ें IAS Namrata Jain: जानिए कौन हैं युवा महिला IAS अफसर नम्रता जैन? अब संभालेंगी नक्सल प्रभावित जिले की कमान
पति भी नक्सल इलाके में संभाल रहे मोर्चा
नम्रता जैन के पति निखिल राखेचा भी आईपीएस अफसर हैं. दोनों ने साल 2021 को परिजनों की मौजूदगी में कोर्ट में शादी की थी. तब भी ये अफसर जोड़ा बेहद चर्चाओं में था. निखिल अभी गरियाबंद के एसपी हैं. यहां वे नक्सलियों के छक्के छुड़ा रहे हैं. एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति सहित कई नक्सलियों का एनकाउंटर कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. तब वे काफी सु्र्खियों में आए थे. यहां कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है.