विज्ञापन

राजस्थान आतंकी साजिश मामला: MP में बहन के घर छुपा था ‘मास्टरमाइंड’, तीन साल बाद पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

MP NEWS: राजस्थान आतंकी साजिश मामले में मुख्य आरोपी फिरोज खान को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह तीन साल से फरार था और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसे 'सबसे वांछित' आरोपी घोषित किया था. पुलिस ने उसे रतलाम में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया.

राजस्थान आतंकी साजिश मामला: MP में बहन के घर छुपा था ‘मास्टरमाइंड’, तीन साल बाद पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Rajasthan Terror Conspiracy Case:  मध्यप्रदेश पुलिस ने कथित आतंकी साजिश के तहत राजस्थान में विस्फोटकों की जब्ती से संबंधित 2022 के मामले के मुख्य आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खान को इस मामले में ‘‘सबसे वांछित'' आरोपी घोषित किया था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा कस्बे में 28 मार्च 2022 को एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी. 

बहन के घर में था आरोपी 

रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने बताया, 'खान एनआईए को वांछित था, वह गिरफ्तारी से बचता रहा. उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर रतलाम में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है. वह मामले में तीन साल से फरार था.''

अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित घर में आ रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. एनआईए को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. 

अब तक आठ लोग गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2022 में राजस्थान से विस्फोटकों की बरामदगी जयपुर में विस्फोट करने की योजना का हिस्सा थी. विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद विस्फोट के मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को भी एनआईए ने पकड़ लिया, लेकिन फिरोज खान अब तक फरार था. कुमार ने बताया कि इसके साथ ही मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close