विज्ञापन

बड़वानी में बारिश और क्षतिग्रस्त नहर से तबाह हो रही किसानों की फसल, खेतों में भरा पानी

MP News: किसानों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. खेतों में लगातार पानी बहने से फसल चौपट हो रही है.

बड़वानी में बारिश और क्षतिग्रस्त नहर से तबाह हो रही किसानों की फसल, खेतों में भरा पानी

Barwani News: बड़वानी जिले में हो रही लगातार बारिश अब किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है. कपास, मक्का और सोयाबीन जैसी फसल पक कर तैयार है. लेकिन, मौसम की करवट के बाद जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. खेतों में जलजमाव होने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. जिससे किसान परेशान है.

बड़वानी जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर तलवाड़ा बुजुर्ग गांव के खेतों से होकर निकली नहर के कारण भी किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है. गांव के किसान राकेश मुकाती ने बताया कि नहर के निर्माण के बाद से बारिश के मौसम में नहर का पानी उनके खेतों में आकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. किसानों का कहना है कि समय पर नहरों की साफ-सफाई नहीं होती. इसमें गाद जमी रहती है जिसके चलते पानी का बहाव खेतों की ओर हो जाता है

बाढ़ जैसी स्थिति

किसानों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. खेतों में लगातार पानी बहने से फसल चौपट हो रही है. किसान राकेश मुकाती ने बताया कि लगभग 3 हेक्टेयर खेत में लगी उनकी भिंडी और मक्का की फसल को नुकसान हुआ है, पानी के कारण खेत में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. नहर का क्षतिग्रस्त हिस्सा सही होने से किसानों की समस्‍या कम हो सकती है. किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: अनाज के दानों से बनी मां की प्रतिमा, झांकी में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का दम, मां की अदालत का खास संदेश; तस्‍वीरें

ये भी पढ़ें: MP News: ज्वेलरी शॉप पर पहुंची महिलाओं ने गहने देखे, नहीं की खरीदी, दुकानदार ने CCTV देखा तो उड़े होश

ये भी पढ़ें: प्‍यार, फिर शादी की जिद, प‍िता ने गोली मारी, चेहरे के चीथड़े उड़े, 17 साल की बेटी की हत्‍या की खौफनाक कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close