विज्ञापन

प्‍यार, फिर शादी की जिद, प‍िता ने गोली मारी, चेहरे के चीथड़े उड़े, 17 साल की बेटी की हत्‍या की खौफनाक कहानी

Morena Murder Case: 17 साल की बेटी दूसरी जाति के लड़के से प्‍यार करती थी, उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके पिता इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों की बहस हो गई. जिससे बैखलाए पिता ने बेटी को दर्दनाक मौत दे दी.

प्‍यार, फिर शादी की जिद, प‍िता ने गोली मारी, चेहरे के चीथड़े उड़े, 17 साल की बेटी की हत्‍या की खौफनाक कहानी

Morena Murder Case Full Story: 17 साल की किशोरी दूसरी जाति के लड़के से प्‍यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके पिता इसके लिए तैयार नहीं थे. इस बात को लेकर पिता और बेटी में बहस हो गई. जिससे पिता इतना बौखला गया‍ कि उसने बेटी के चेहरे पर गोली मार दी. गोली लगते ही उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात को छिपाने के लिए आरोपी पिता ने बेटी के शव को बोरी में लपेटा और पत्‍थर बांधकर क्‍वारी नदी में फेंक दिया. इसके बाद आम तरीके से घर आकर रहने लगा. पांच दिन बाद पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दिल दहला देने वाला यह मामला मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले के सिविल थाना इलाके का है. आइए, अब इस वारदात की कहानी स‍िलस‍िलेवार तरीके से जानते है.

पड़ोसी के संदेश पर भरत के घर पहुंची पुल‍िस

दरअसल, जिले के सिविल थाना इलाके में एक सिकरवार परिवार रहता है. पर‍िवार में माता-पिता और बच्‍चों समेत पांच सदस्‍य साथ रहते थे. बीते शनिवार को स‍िकरवार परिवार के पड़ोस में रहने वाले किसी व्‍यक्‍ति‍ ने थाने में फोन लगाकर बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाले भरत सिकरवार की बड़ी बेटी दिव्‍या दो द‍िन से लापता है. उसके बारे में पूछने पर किसी ने कोई जानकारी दी. सूचना देने वाले व्‍यक्‍त‍ि ने पुलिस को बताया कि उसने गुरुवार रात को भर के घर से गोली चलने और किसी के चीखने की आवाज भी सुनी थी. सूचना पर पुलिस की सक्रिय हुई और भरत के घर पहुंचकर पूछताछ की.

Latest and Breaking News on NDTV

पूछताछ में पिता बोला- बेटी को मार डाला

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि भरत सिकरवार घर में पत्‍नी, दो बेट‍ियों और एक बेटे साथ रहता था. उसकी 17 साल की बड़ी बेटी दिव्‍या घर से लापता है. वह 12वीं क्‍लास में पड़ती थी. दिव्‍या के बारे में पूछताछ करने पर उसके पिता भरत उर्फ बंटू सिकरवार ने गोलमोल जवाब दिए. इससे पुलिस का शक उस पर गहरा गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने आ गई. थाने में हुई पूछताछ के दौरान भी भरत पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन बाद में सख्‍ती बरतने पर टूट गया. उसने बेटी की हत्‍या कर शव को क्‍वारी नदी में फेंकने की बात कबूल की. रव‍िवार को पुल‍िस ने दिव्‍या का शव नदी से बरामद कर आरोपी पिता के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी जाति के लड़के से प्‍यार करती थी‍ दिव्‍या

पुलिस के अनुसार, 17 साल की दिव्‍या किसी लड़के से प्‍यार करती थी. वह लड़का दूसरी जाति का था. बेटी के प्रेम प्रसंग का उसके पिता भरत को पता चल गया था. उसने दिव्‍या से उसे लड़के से दूर रहने के ल‍िए कहा था. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. दिव्‍या उस लड़के से शादी करना चाहती थी. पिता के बार-बार समझाने के बाद भी वह अपनी जिद छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.

रात में झगड़ा हुआ, पिता ने गोली मारी

जानकारी के अनसार, पिता भरत और बेटी दिव्‍या दोनों ही अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए थे. 23 स‍ितंबर की रात इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इस दौरान भरत इतना बौखला गया कि उसने दिव्‍या को गोली मार दी. गोली दिव्‍या के चेहरे पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसने शव को एक बोरे में भरा और तिरपाल से बांधकर अपने पैतृक गांव भगवान सिंह का पुरा ले गया. यहां उसने शव के साथ एक भारी पत्‍थर बांध और फिर क्‍वारी नदी में फेंक दिया था.

गोली चलते ही छोटी बेटी की चीख निकली

पुल‍िस ने बताया‍ क‍ि आरोपी भरत ने अपनी छोटी बेटी के सामने ही दिव्‍या को गोली मारी थी. इस दौरान उसकी चीख निकल गई, ज‍िसे उसके पड़ोसी ने भी सुना था. उसने इस बारे में भरत से पूछा तो उसने कहा था कि द‍िव्‍या के ऊपर पंखा गिर गया है।

आज आएगी पीएम र‍िपोर्ट

पुल‍िस के मुताब‍िक, आरोपी भरत ने अपने भाई रवि सिकरवार की लायसेंसी पिस्टल से दिव्‍या को गोली मारी थी. गोली उसके चेहरे के बाईं ओर के हिस्‍से में लगी थी, जिससे उसकी तुरंत ही मौत हो गई थी. दिव्‍या के शव का पोस्‍टमार्टम कराया गया है. आज शाम तक उसकी र‍िपोर्ट आ सकती है, ज‍िसके बाद अन्‍य चीजों का भी खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: अनाज के दानों से बनी मां की प्रतिमा, झांकी में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का दम, मां की अदालत का खास संदेश; तस्‍वीरें

ये भी पढ़ें: MP News: ज्वेलरी शॉप पर पहुंची महिलाओं ने गहने देखे, नहीं की खरीदी, दुकानदार ने CCTV देखा तो उड़े होश

ये भी पढ़ें: प्रेमनगर से किसी को 'प्‍यार' नहीं, ग्रामीण बोले- बदहाल हालत देखकर हैरान होती है, आज भी इन समस्‍याओं से जूझ रहे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close