
Narmadapuram News: नर्मदापुरम जिले के पिपरिया शहर में नवरात्रि उत्सव भव्यता के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि में यहां 60-70 जगह पंडाल बनाकर समितियां मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की स्थापना करती हैं. इस बार शहर में कुछ खास पंडाल और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पिपरिया के एक पंडाल में अनाज के दानों से मूर्ति बनाई गई है तो कहीं मां की अदालत जैसे संदेश के साथ मां दुर्गा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कहीं आकाश गगन में माता रानी का पूरा परिवार विराजमान है तो कहीं "ऑपरेशन सिंदूर" पर झांकी देखने को मिल रही है.

पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर मां की अदालत लगी है. इस पंडाल में बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर संदेश दिया गया है. साथ ही बेटियों के गुनहगारों की माता रानी के दरबार में अदालत लगी है.

शहर के माता मठ में अन्न के दानों से माता की सुंदर मूर्ति बनाई गई है. गेहूं, चावल, दालों जैसे अनाज के दानों से माता रानी की सुंदर प्रतिमा तैयार की गई है. अनाज के दानों से बनी माता की इस प्रतिमा का दर्शन करने के लिए हजारों भक्त पहुंच रहे हैं.

माता मठ में "ऑपरेशन सिंदूर" की झांकी सजाई गई है. इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आतंकियों ने कैसे धर्म पूंछकर लोगों की हत्या की थी. इसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें कैसे करारा जवाब दिया था.

माता मार्ग संगम दुर्गा उत्सव समिति ने गगन में माता रानी के पूरे परिवार को बिराजमान किया गया है. यहां माता के दर्शन के लएि रोजना हजारों लोगों की भीड़ पहुंच रही है.