विज्ञापन

Sehore : जब करंट लगने से तड़पता रहा बंदर का बच्चा, रेल कर्मचारियों ने मौत के मुंह से निकाला

MP News : जिस बंदर को करंट लगा, वो देखने में काफी नाज़ुक सा है. हादसे के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद के बाद ही उसकी जान बच पाई.

Sehore : जब करंट लगने से तड़पता रहा बंदर का बच्चा, रेल कर्मचारियों ने मौत के मुंह से निकाला
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले में रेलवे कर्मचारियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की. रेलवे कर्मचारियों के इस संवेदनशील कदम को लेकर हर जगह सराहना हो रही है. दरअसल, यहां बुधनी रेलवे स्टेशन के पास एक बंदर के बच्चे को करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. रेलवे कर्मचारियों ने बिना देर किए उसे उठाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे ट्रैकमैन शिवम मेहरा और अनिल राजपूत की नजर उस घायल बंदर पर पड़ी, जो दर्द से तड़प रहा था.

अदा किया इंसानियत का फ़र्ज़

दोनों ने मानवीयता दिखाते हुए उसे उठाया और बुधनी ले गए. जिसके बाद वहां से उसे पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तुरंत इलाज किया और उसकी पट्टी की. इलाज के बाद बंदर को वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया, ताकि वह पूरी तरह ठीक होकर जंगल में लौट सके.'

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : 

• क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

• लूडो को लख-लख बधाइयां ! MP में मालिक ने कुत्ते को दी बधाई, सड़कों पर छपे जन्मदिन के पोस्टर

आनन-फानन में बच पाई जान

बता दें कि जिस बंदर को करंट लगा, वो देखने में काफी नाज़ुक सा है. हादसे के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद के बाद ही उसकी जान बच पाई. अगर सही समय पर उसे मदद और इलाज नहीं मिलता तो शायद वो प्राण त्याग देता.

ये भी पढ़ें : 

• MP में इंसानों के साथ बेजुबान भी परेशान, कौन सुनेगा इनकी गुहार ? 

• जानवरों के चोट पर मरहम लगाते युवा, अपने खर्चे से बनाया आशियाना, कहा- बेज़ुबानों का दर्द समझें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close