
Indian Railways Rule: भोपाल रेल मंडल (DRM Bhopal) के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे ने किया, जिनके साथ डीसीटीआई फांसी चाको, 5 टिकट चेकिंग स्टाफ और 12 आरपीएफ (RPF) स्टाफ थे. इस विशेष अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर और वहां स्थित स्टॉल्स का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की गई, जिसमें 32 मामलों में बिना टिकट यात्रा करने पर कुल ₹13,990 का जुर्माना वसूला गया.
कुल इतने का जुर्माना वसूला गया
रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा स्टॉल्स एवं स्टेशन परिसर में विभिन्न अनियमितताओं के तहत 78 मामलों में कार्रवाई कर कुल ₹65,610 का जुर्माना लगाया गया. इस प्रकार, इस विशेष अभियान में कुल ₹79,600 का जुर्माना वसूला गया. धारा 137 के तहत बिना टिकट यात्रा करने, धारा 144 के तहत अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने, धारा 141 के तहत अवैध रूप से चेन पुलिंग करने, धारा 145 के तहत स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने, धारा 147 के तहत बिना प्लेटफार्म टिकट के स्टेशन परिसर में पाए जाने, धारा 155 के तहत विकलांग कोच में अवैध रूप से यात्रा करने, धारा 159 के तहत नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की गई.
Indian Railways ने दी राहत, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए रेलवे ने उठाया विशेष कदम
रेल प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रखे जाएंगे ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके. इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर एवं वहां स्थित स्टॉल्स का गहन निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के टिकटों की जांच की गई, जिसमें कुल ₹80935/- का जुर्माना वसूला गया था. इसके अलावा रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा स्टॉल्स एवं स्टेशन परिसर में की गई अनियमितताओं के तहत विभिन्न धाराओं में 89 मामलों में कार्रवाई कर कुल ₹1,72,810/- का जुर्माना लगाया गया था. इस प्रकार इस विशेष अभियान के दौरान कुल ₹2,53,745/- का जुर्माना वसूला गया था.
यह भी पढ़ें : Ayushmann Khurrana 'जैसी हो वैसे ही आ जाओ...' Viral हो रही है आयुष्मान की नई कविता, देखिए Video
यह भी पढ़ें : Book Fair 2025: जरूरतमंद स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के लिए जबलपुर में पुस्तक मेला, कम दाम में किताबें व ड्रेस
यह भी पढ़ें : Gold: धरती की सतह तक सोना कैसे पहुंचा? जानिए क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च
यह भी पढ़ें : CG : आजादी के 77 साल बाद उजियारा! बीजापुर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने क्या कहा?