विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

Bhopal Jn के बाद अब इस रेलवे स्टेशन पर हुई बड़ी कार्रवाई, मजिस्ट्रेट ने ठोका ₹79,600 का जुर्माना

Indian Railways News: भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पहले भोपाल और बैरागढ़ इलाके के रेलवे स्टेशन में कार्रवाई हुई है. इस दौरान जुर्माना वसूला गया.

Bhopal Jn के बाद अब इस रेलवे स्टेशन पर हुई बड़ी कार्रवाई, मजिस्ट्रेट ने ठोका ₹79,600 का जुर्माना
Indian Railways: रेलवे मजिस्ट्रेट का एक्शन

Indian Railways Rule: भोपाल रेल मंडल (DRM Bhopal) के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे ने किया, जिनके साथ डीसीटीआई फांसी चाको, 5 टिकट चेकिंग स्टाफ और 12 आरपीएफ (RPF) स्टाफ थे. इस विशेष अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर और वहां स्थित स्टॉल्स का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की गई, जिसमें 32 मामलों में बिना टिकट यात्रा करने पर कुल ₹13,990 का जुर्माना वसूला गया.

कुल इतने का जुर्माना वसूला गया

रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा स्टॉल्स एवं स्टेशन परिसर में विभिन्न अनियमितताओं के तहत 78 मामलों में कार्रवाई कर कुल ₹65,610 का जुर्माना लगाया गया. इस प्रकार, इस विशेष अभियान में कुल ₹79,600 का जुर्माना वसूला गया. धारा 137 के तहत बिना टिकट यात्रा करने, धारा 144 के तहत अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने, धारा 141 के तहत अवैध रूप से चेन पुलिंग करने, धारा 145 के तहत स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने, धारा 147 के तहत बिना प्लेटफार्म टिकट के स्टेशन परिसर में पाए जाने, धारा 155 के तहत विकलांग कोच में अवैध रूप से यात्रा करने, धारा 159 के तहत नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की गई.

Indian Railways ने दी राहत, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए रेलवे ने उठाया विशेष कदम

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस तरह के विशेष जांच अभियान समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि रेलवे परिसर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान रेलवे नियमों का पालन करें और बिना टिकट यात्रा एवं अवैध गतिविधियों से बचें.

रेल प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रखे जाएंगे ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके. इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर एवं वहां स्थित स्टॉल्स का गहन निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के टिकटों की जांच की गई, जिसमें कुल ₹80935/- का जुर्माना वसूला गया था. इसके अलावा रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा स्टॉल्स एवं स्टेशन परिसर में की गई अनियमितताओं के तहत विभिन्न धाराओं में 89 मामलों में कार्रवाई कर कुल ₹1,72,810/- का जुर्माना लगाया गया था. इस प्रकार इस विशेष अभियान के दौरान कुल ₹2,53,745/- का जुर्माना वसूला गया था.

यह भी पढ़ें : Ayushmann Khurrana 'जैसी हो वैसे ही आ जाओ...' Viral हो रही है आयुष्मान की नई कविता, देखिए Video

यह भी पढ़ें : Book Fair 2025: जरूरतमंद स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के लिए जबलपुर में पुस्तक मेला, कम दाम में किताबें व ड्रेस

यह भी पढ़ें : Gold: धरती की सतह तक सोना कैसे पहुंचा? जानिए क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च

यह भी पढ़ें : CG : आजादी के 77 साल बाद उजियारा! बीजापुर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close