Congress President Training Camp: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी दो दिन के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे पचमढ़ी में रहेंगे और कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में एक सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. वे आज रात पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) में रात्रि विश्राम भी करेंगे. लेकिन, कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर सिर्फ राहुल गांधी के दौरे तक ही सीमित नहीं है. इसे कांग्रेस के सियासी गुडलक यानी सत्ता वापसी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा क्यों हैं आइए, जानते हैं?
जननायक का आत्मीय अभिनंदन 🙏 pic.twitter.com/7QrpgfR2qC
— MP Congress (@INCMP) November 8, 2025
Pachmarhi training camp: कांग्रेस के पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में क्या हो रहा
दरअसल, पचमढ़ी में कांग्रेस का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी है. इस शिविर की शुरुआत 2 नवंबर को हुई थी जो 12 नवंबर तक चलेगा. आठ और नौ नवंबर को इस शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा, इतिहास, संगठन सृजन और आगामी चुनावों की रणनीति के बारे में प्रशिक्षित करना है. साथ ही शिविर में नेताओं को एकजुटता, पार्टी शालीनता और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जाएगा.
1998 Chintan Shivir: 90 के दशक का सियासी कनेक्शन क्या ?
सतपुड़ा की हसीन वादियों में बसे पचमढ़ी से कांग्रेस का पुराना नाता रहा है. कांग्रेस ने 1998 में अंतिम बार यहां चिंतन शिविर किया था, तब सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी. इस शिविर में सोनिया गांधी भी शामिल हुई थीं. इस शिविर के चार साल बाद ही कांग्रेस देश की सत्ता में वापस लौट आई थी. ऐसे में पार्टी को आस है कि यह प्रशिक्षण शिविर भी पार्टी और संगठन में नई ऊर्जा और दिशा लेकर आएगा. जिसका फायदा उन्हें 2028 के लोकसभा चुनाव में मिलेगा. सियासी गलियारों में भी इस शिविर की चर्चा सत्ता सुख से जोड़कर की जा रही है.
पचमढ़ी में आयोजित संगठन सृजन के तहत जिला/शहर अध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी संवाद करेंगे। pic.twitter.com/BwOQpCN72u
— MP Congress (@INCMP) November 8, 2025
चार दिन और चलेगा शिविर
कांग्रेस के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को छह दिन हो गए हैं, यह अभी चार दिन और चलेगा. आज शाम 4:30 बजे राहुल गांधी जिला अध्यक्षों के एक सत्र को संबोधित करेंगे. करीब तीन घंटे तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिला अध्यक्षों के साथ सीधी चर्चा भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिविर में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पचमढ़ी आ सकते हैं.
संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर
— MP Congress (@INCMP) November 8, 2025
📍पचमढ़ी pic.twitter.com/084fXGxtsQ
Rahul Gandhi MP visit: राहुल गांधी का आज-कल का कार्यक्रम
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आठ नवंबर दोपहर करीब 2:30 भोपाल पहुंचेंगे. जहां से वे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी जाएंगे.
- दोपहर 3:35 पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
- शाम 4:30 पर जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग के में शामिल होंगे.
- रात 8 बजे जिला अध्यक्ष और उनके परिवार के साथ डिनर करेंगे.
- पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन (सीएम आवास) में रात्रि विश्राम करेंगे
- नौ नवंबर को 10:45 बजे पचमढ़ी से भोपाल के लिए रवाना होंगे
- 11:30 बजे भोपाल से विशेष विमान से बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे