विज्ञापन

MP के श्रद्धालु ध्यान दें! पुरी से गंगासागर और 2 ज्योतिर्लिंग दर्शन का मौका, इस ट्रेन में करा लीजिए बुकिंग

IRTC Tour Package: मध्य प्रदेश से तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. इंदौर से भारत गौरव ट्रेन का पैकेज उपलब्ध है. इस ट्रेन से श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ, काशी विश्वनाथ, गया, वाराणसी और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी.

MP के श्रद्धालु ध्यान दें! पुरी से गंगासागर और 2 ज्योतिर्लिंग दर्शन का मौका, इस ट्रेन में करा लीजिए बुकिंग
IRTC Tour Package: धार्मिक पर्यटन की सौगात

Bharat Gaurav Tourist Train: भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को एक बार फिर शानदार धार्मिक पर्यटन की सौगात मिल रही है. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन 27 मई 2025 को इंदौर से किया जाएगा. यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ, काशी विश्वनाथ, गया, वाराणसी और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी. यह ट्रैन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी.

कितना खर्च आएगा?

इस यात्रा का सबसे बड़ा फायदा भोपाल मंडल के यात्रियों को मिलने जा रहा है क्योंकि यह ट्रेन रानी कमलापति और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इससे भोपाल मंडल के हजारों श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त यात्रा के अपने ही नजदीकी स्टेशनों से ट्रेन में सवार होकर इस आध्यात्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा समय, खर्च और यात्रा की थकान तीनों से राहत दिलाएगी.

New Aadhar App: अब आधार की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म! सरकार ने जारी किया नया एप, जानिए क्या है खासियत

स्लीपर (इकोनॉमी) श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया ₹17,600/- है, जबकि 3AC (स्टैण्डर्ड) श्रेणी में ₹28,500/- प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा. यदि कोई यात्री अधिक आरामदायक अनुभव चाहता है तो वह 2AC (कम्फर्ट) श्रेणी चुन सकता है, जिसका प्रति व्यक्ति किराया ₹37,500/- निर्धारित किया गया है.

यह यात्रा कुल 09 रातें और 10 दिन की होगी, जिसमें श्रद्धालुओं को भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों — पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा. यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने तीन श्रेणियाँ निर्धारित की हैं, जो यात्रियों की सुविधा और बजट के अनुसार चुनी जा सकती हैं.

GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े

क्या सुविधाएं मिलेंगी?

आईआरसीटीसी के पैकेज में शामिल हैं – एलएचबी कोच वाली आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड शुद्ध शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल में ठहराव की सुविधा, अनुभवी टूर एस्कॉर्ट्स, ऑन-बोर्ड सुरक्षा, हाउसकीपिंग सेवाएँ और यात्रा बीमा.

भोपाल मंडल के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. रानी कमलापति और इटारसी जैसे स्टेशनों से ट्रेन के गुजरने से यहाँ के श्रद्धालु सीधे इस विशेष यात्रा से जुड़ सकेंगे. इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन की जा सकती है. साथ ही आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों से भी बुकिंग कराई जा सकती है.

यह भी पढ़ें : Bharat Gaurav Tourist Train: श्रद्धालु कृपया ध्यान दें! ज्योतिर्लिंग के साथ IRCTC करा रहा द्वारका और शिरडी के दर्शन, यहां जानिए पूरे ट्रिप की डीटेल्स

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, PCC चीफ ने कहा सुप्रीम ने दिया बड़ा फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close