विज्ञापन

Bharat Gaurav Tourist Train: श्रद्धालु कृपया ध्यान दें! ज्योतिर्लिंग के साथ IRCTC करा रहा द्वारका और शिरडी के दर्शन, यहां जानिए पूरे ट्रिप की डीटेल्स

Bharat Gaurav Train Details: आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सेवा आपको ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारका और शिरडी के भी दर्शन कराएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Bharat Gaurav Tourist Train: श्रद्धालु कृपया ध्यान दें! ज्योतिर्लिंग के साथ IRCTC करा रहा द्वारका और शिरडी के दर्शन, यहां जानिए पूरे ट्रिप की डीटेल्स
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन को लेकर जानकारी

Bharat Gaurav Train in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक विशेष धार्मिक पर्यटन सेवा की शुरुआत कर रही है. "ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिरडी यात्रा" के नाम से प्रसिद्ध यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) 25 मार्च 2025 को रीवा से रवाना होगी और रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से भी गुजरते हुए यात्रियों को अपने धार्मिक गंतव्यों तक पहुंचाएगी. इस यात्रा में भोपाल और आसपास के यात्रियों के लिए भी सीधे अपने नजदीकी स्टेशन से जुड़ने का अनूठा अवसर रहेगा.

इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

इस विशेष ट्रेन में 10 रातें और 11 दिन की यात्रा के दौरान यात्री द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस धार्मिक यात्रा में सभी प्रमुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपने आध्यात्मिक सफर का आनंद ले सकेंगे. भोपाल एवं इटारसी के यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर यह ट्रेन रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे भोपाल के तीर्थयात्री भी इस सुव्यवस्थित धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष एलएचबी कोचों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक होगी. 

इन सुविधाओं से भरी होगी यात्रा

इस खास रेल यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा में सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- फोन पर बातें, शारीरिक संबंध और फिर ब्लैकमेल... MP में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

इस यात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं. भोपाल एवं इटारसी के श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा एक विशेष अवसर है, जहां वे आरामदायक रेल सेवा और संपूर्ण सुविधाओं के साथ अपने धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- Viral Video: डेयरी पर बेटी के साथ गए 32 साल के युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, पीठ के बल गिरा और...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close